
मालगाड़ी
मऊ जिले से बड़ी खबर है मालगाड़ी की एक बोगी पटरी से उतर गई है जिससे हड़कंप मच गया है. मालगाड़ी के ट्रैक से उतरने से प्लेटफार्म नंबर तीन पर आने वाली ट्रेन प्रभावित है. वही ताप्ती गंगा सूरत से चलकर के बलिया की तरफ जाने वाली ट्रेन का समय है लेकिन मालगाड़ी के एक बोगी पटरी से उतरने के वजह से यात्री काफी परेशान है.
रेलवे के अधिकारियों कहना है कि आधे घंटे से मालगाड़ी पटरी से उतरी है. जिसको हटाने के लिए प्रयास किया जा रहा है. तत्काल तौर पर बोगी का पहिया उतरा है उसको छोड़कर के पूरे माल गाड़ी को ट्रैक से हटाया जा रहा है. ताकि ट्रैक पर परिवहन संचालन हो सके. मऊ जंक्शन के आठ नंबर रेल्वे लाइन पर मालगाड़ी ट्रेन से उतरी है. जिससे यात्रियों में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है. यात्रियों ने कहा कि रेलवे के कर्मचारी अधिकारी सक्रिय नहीं है जिसके चलते ट्रेनों के संचालन में देर हो रही है. सबसे बड़ी बात है कि मालगाड़ी के ट्रैक से उतरने से किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है. मऊ रेलवे जंक्शन का प्लेटफार्म नंबर एक और दो पर पूरी तरीके से ट्रेनों का संचालन भी हो रहा है. मात्र परफॉर्म नंबर तीन पर गुजरने वाले ट्रेनों का संचालन बाधित है जिसमें मऊ से आजमगढ़ रूट शामिल है.
Published on:
18 Jan 2024 06:00 pm
बड़ी खबरें
View Allमऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
