19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देवरिया हत्याकांड मामले में टिप्पणी करने वाला ग्राम पंचायत अधिकारी हुआ निलंबित

देवरिया जनपद में हुए हत्याकांड का समर्थन करने वाला ग्राम पंचायत अधिकारी हुआ निलंबित। मऊ जनपद के कोपागंज ब्लाक में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी अनिल कुमार यादव हुआ निलंबित।

less than 1 minute read
Google source verification

मऊ

image

Abhishek Singh

Oct 18, 2023

anilyadav.jpg

देवरिया हत्याकांड मामले में टिप्पणी करने वाला ग्राम पंचायत अधिकारी हुआ निलंबित

देवरिया जनपद में हुए हत्याकांड का समर्थन करने वाला ग्राम पंचायत अधिकारी हुआ निलंबित। मऊ जनपद के कोपागंज ब्लाक में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी अनिल कुमार यादव हुआ निलंबित। अपने पदीय दायित्व एवं कर्तव्यों का सही ढंग से निर्वहन नहीं करने, उच्च अधिकारियों के आदेश का अवहेलना करने के मामले में अनिल कुमार पाया गया दोषी।

गौरतलब है की मऊ जनपद के कोपागंज ब्लाक के ग्राम पंचायत ढेकवाड़ा में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी अनिल कुमार यादव ने 2 अक्टूबर को हुए देवरिया हत्याकांड के बाद 8 अक्टूबर को अपने फेसबुक पर पोस्ट किया था कि "गनर हो तो नवनाथ मिश्रा जैसा, जियो शेर" जिसका स्क्रीनशॉट तेजी के साथ वायरल होने लगा। इसके बाद जनपद के उच्च अधिकारियों के संज्ञान में यह मामला आया।
जिला पंचायत राज अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने फेसबुक पर टिप्पणी करने वाले ग्राम पंचायत अधिकारी पर बड़ा एक्शन लिया है। विभागीय कार्यों में लापरवाही वर्तने, उच्च अधिकारियों के आदेश का अनुपालन नहीं करने सहित कई मामले में दोषी पाए जाने पर अनिल कुमार यादव को निलंबित कर दिया है।