मऊ. घोसी कोतवाली क्षेत्र के कस्बे में रहने वाली हुमैरा खातून न्याय पाने के लिए पिछले 12 वर्षो से थाना कचहरी और तहसील दिवसो पर चक्कर काट रही है लेकिन उनकी सुनने वाली है। बता दें कि हुमैरा के पति का इन्तकाल बीमारी के कारण 12 साल पहले हो गया था, जिसके बाद उनके पति के भाई ने उनकी सारी जायदाद को अपने कब्जे में कर लिया, और आज तक वापस नही किया।