मऊ जिले के मधुबन तहसील रामपुर थाना क्षेत्र
के अंतर्गत बहादुरपुर गांव में आम के मामूली विवाद ने एक बुजुर्ग महिला की जान ले ली। मंगलवार दोपहर गिरे हुए आम को लेकर कुछ बच्चों में विवाद हुआ, जो देखते ही देखते खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया।
घटना के दौरान एक बालक आम बीन रहा था, तभी अन्य बच्चों से कहासुनी हो गई। यह झगड़ा बढ़ता देख बालक की मां तारा देवी (65), पत्नी सुब्बा यादव बीच-बचाव के लिए पहुंचीं। इसी दौरान गांव के ही कुछ दबंगों ने तारा देवी पर हमला कर दिया। मारपीट में तारा देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं।
परिजन उन्हें गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर मंडाव ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची रामपुर, मधुबन सहित अन्य थानों की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
घटना के बाद पूरे गांव में शोक और भय का माहौल है। मृतका के पति सुब्बा यादव घर से बाहर थे, जैसे ही उन्हें घटना की जानकारी मिली, वह सदमे में डूब गए। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई थानों का पुलिस बल तैनात है और सतर्कता बरती जा रही है।
Published on:
17 Jun 2025 06:10 pm