19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में हुई 150 जोड़ो की शादी, सरकार ने दिए शगुन

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत मऊ में समाज कल्याण विभाग द्वारा सोमवार को 150 जोड़ों की शादी संपन्न कराई गई। इस मौके पर वर-वधु को अधिकारियों और आम जनता ने अपना आशीर्वाद दिया। इसके साथ ही, महिलाओं ने मंगल गीत गाकर नए जोड़ों का स्वागत भी किया।

less than 1 minute read
Google source verification

मऊ

image

Sanjana Singh

Dec 06, 2022

samuhik_vivah.jpg

सामूहिक विवाह का ये कार्यक्रम जूनियर हाईस्कूल में आयोजित किया गया था। इस आयोजन में घोसी के 52, कोपागंज ब्लाक से 32, बड़रांव के 44, रानीपुर से 04, रतनपुरा ब्लाक से 07, मऊ नगर से 08 तथा परदहां से 08 सहित 150 जोड़े ने एक-दूसरे का हाथ थामा।

सरकार ने दिया शगुन
इस मौके पर सरकार ने प्रत्येक जोड़े को दहेज के रूप में 10-10 हजार रुपए दिए। इसके साथ, 35 हजार रुपए का चेक और जोड़े के घर वालों के खाने के लिए भोजन की व्यवस्था भी की थी। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता ने कहा, “प्रदेश सरकार गरीबों की शादी धूमधाम एवं भव्यता के साथ कराने के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना संचालित कर रही है। इस योजना की वजह से गरीब अभिभावकों को भी अपनी बेटी की शादी धूमधाम से करने का अवसर मिल रहा है। आर्थिक कठिनाइयों की वजह से गरीब परिवारों को अपनी बेटियों की शादी का खर्च उठाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस योजना से ऐसी परिवारों की बेटियों की शादी कराने का पुण्य मिल रहा है।”

इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुज कुमार, जिला विकास अधिकारी उमेश तिवारी कार्यक्रम अधिकारी राहुल राय, बीडीओ कल्पना मिश्रा सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।