
मऊ में बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने बसपा नेता को रिवाल्वर के बट से मारकर घायल कर दिया। घटना के बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र के लिए भेज कर छानबीन में जुट गई। इधर घायल के सिर पर गम्भीर चोट देख कर स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
आपको बता दें यह पूरा मामला थाना मधुबन क्षेत्र अंतर्गत रसूलपुर गांव का है। यहां शनिवार की देर शाम को बसपा नेता व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि के भाई वीर बहादुर सिंह कुशवाहा को घर जाते समय बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने रिवाल्वर के बट से सिर पर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे घायल के भाई लाल बहादुर सिंह कुशवाहा ने पुलिस को सूचना दी और अपने भाई की जान बचाने के लिए स्वास्थ्य केंद्र की तरफ निकल गए। जिला अस्पताल पहुंच कर लाल बहादुर ने बताया कि मेरा भाई क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों से निपट कर घर आ रहा था। इसी बीच बाइक सवार तीन हमलावारों ने उनके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया।
Published on:
16 Mar 2025 08:56 am
बड़ी खबरें
View Allमऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
