मऊ

मऊ में आतंकवाद के खिलाफ पुतला दहन

मऊ जनपद में भी आतंकवाद का पुतला फूंक करके हिंदू जागरण समिति भारत द्वारा विरोध दर्ज कराया गया। इस दौरान हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने कहा कि ऐसे हमला करने वाले आतंकवादियों के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करें जिससे इनका समूल नष्ट हो।

less than 1 minute read
Apr 23, 2025

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद पूरे देश में आतंकवाद के खिलाफ आक्रोश फैला हुआ है। मऊ जनपद में भी आतंकवाद का पुतला फूंक करके हिंदू जागरण समिति भारत द्वारा विरोध दर्ज कराया गया। इस दौरान हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने कहा कि ऐसे हमला करने वाले आतंकवादियों के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करें जिससे इनका समूल नष्ट हो।

हिंदू जागरण समिति भारत के अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह ने बताया कि आज हम लोगों ने आतंकवाद का पुतला फूंका है। कश्मीर के पहलगाम में जो आतंकवादियों ने लोगों की निर्मम हत्या की है।

धर्म पूछ कर यह हत्या की गई है इसके विरोध में हम लोग गाजीपुर तिराहे पर इस्लामी आतंकवादियों का पुतला फूंका है। हम लोग मांग कर रहे हैं कि उनके खिलाफ जो भी घटना में शामिल हैं उनके खिलाफ सख्त सख्त कार्रवाई किया जाए और इनका जड़ से समूल विनाश हो। वही एक बार फिर से हिंदू जागरण समिति भारत के लोगों ने सर्जिकल स्ट्राइक की मांग की। और कहां की आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकना चाहिए।

Updated on:
23 Apr 2025 10:28 pm
Published on:
23 Apr 2025 10:27 pm
Also Read
View All

अगली खबर