24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे सफर हुआ महंगा, इन ट्रेनों का बढ़ाया गया किराया

इन ट्रेनों में आपकों देना होगा ज्यादा किराया

2 min read
Google source verification

मऊ

image

Sarweshwari Mishra

Nov 08, 2017

Indian Railway

भारतीय रेलवे

वाराणसी. ट्रेन से सफर करने के वाले यात्रियों को अब रेल में सफर करना महंगा पड़ेगा। क्योंकि भारतीय रेलवे ने कुछ ट्रेनों में सफर करने के लिए 75 रूपये ज्यादा देना होगा।

यह भी पढ़ें- एक नवम्बर से बदल जाएगा इन ट्रेनों का समय और नम्बर

1 नवंबर को भारतीय रेलवे ने ट्रेनों की नया टाइमटेबल जारी किया है। इसके साथ ही ट्रेनों की स्पीड बढ़ा दी गई है। कुछ ट्रेनों को सुपरफास्ट बना दिया गया है। रेलवे ने 48 ट्रेनों को सुपरफास्ट तो बनाया लेकिन अब इन ट्रेनों में सफर करने के लिए आपको ज्यादा पैसे देने होंगे।

इसके लिए इतना देना होगा चार्ज

इन ट्रेनों में सफर करने के लिए आपको स्लीपर के लिए 30 रुपए, सेकेंड एसी के लिए 45 रुपए और थर्ड ऐसी के लिए 75 रुपए ज्यादा देने होंगे। आपको बता दें की ट्रेनों का किराया बढ़ा दिया गया है और वो भी इस नाम पर की ट्रेनें सुपरफास्ट हो गई हैं लेकिन ट्रेन लेट नहीं होगी इसकी कोई गारंटी रेलवे ने नहीं दी है।

उल्लेखनीय है कि राजधानी, दुरंतो और शताब्दी अपने तय समय से लेट ही चल रही हैं। चार्ज बढ़ा दिया गया है लेकिन यात्रियों की सुविधाएं नहीं। रेलवे की वजह से राजस्व को उम्मीद है कि उसे 70 करोड़ रुपए मिलेंगे। 48 दिनों को अगर जोड़ दिया जाए तो कुल ट्रेनों की संख्या 1072 हो गई है।

एक नवम्बर से इन ट्रेनों के समय में हुआ है बदलाव

12295 संघमित्रा एक्सप्रेस

19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस

12168 वाराणसी-एलटीटी

15065/15066 गोरखपुर-पनवेल ( हफ्ते में चार दिन)

15067/15068 गोरखपुर-बांद्रा (साप्ताहिक)

22427/22428 आनंद विहार-बलिया (साप्ताहिक)

19041/09042 बांद्रा-गाजीपुर सिटी (सप्ताह में दो दिन)

17323/17324 हुबली-वाराणसी (साप्ताहिक)

22433/22434 आनंद विहार-गाजीपुर सिटी (सप्ताह में दो दिन)

14117/14118 इलाहाबाद-बस्ती (सप्ताह में पांच दिन)

15063/15064 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक (साप्ताहिक)

12571/12572 गोरखपुर-आनंद विहार हमसफर एक्सप्रेस(साप्ताहिक)

20903/20904 वडोदरा-वाराणसी महामना एक्स. (साप्ताहिक)

इसके बाद भारतीय रेल ने कई ट्रेनों की रफ्तार बदल दी है। इन ट्रेनों में समय के साथ किराया भी बढा दिया गया है जिससे यात्री खासे परेशान हैं।