23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घोसी उपचुनाव: बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान पर प्रचार के दौरान फेंकी गई स्याही, 5 सितंबर को होगी वोटिंग

Ghosi ByPoll: मऊ जिले के घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं। ये सीट दारा सिंह चौहान के इस्तीफा देने के बाद खाली हुई है। अब 5 सितंबर को उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी और 8 सितंबर को नतीजे आएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

मऊ

image

Anand Shukla

Aug 20, 2023

Inq through at bjp candidate dara singh chauhan during election campaign

दारा सिंह चौहान पर स्याही फेंकी गई।

Ghosi ByPoll: यूपी में घोसी विधानसभा पर होने वाले उपचुनाव को लेकर माहौल गरम है। बीजेपी और सपा के नेता प्रचार करने में जुटे हैं। रविवार को बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान प्रचार कर रहे थे। चौहान के समर्थक उन्हें माला पहनाकर स्वागत कर रहे थे। इसी बीच किसी एक अनजान व्यक्ति ने उन पर काली स्याही फेंक दिया और विरोध दर्ज कराया।

2022 विधानसभा चुनाव के समय दारा सिंह चौहान बीजेपी का साथ छोड़कर सपा में शामिल हो गए थे। दारा सिंह चौहान घोसी विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने। इसके बाद अभी हाल ही में उन्होंने विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और बीजेपी में शामिल हो गए। अब यहां पर उपचुनाव हो रहे हैं। 5 सितंबर को वोटिंग होगी और 8 सितंबर को नतीजे आएंगे।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी के साथ रजनीकांत अपनी फिल्म ‘जेलर’ देखेंगे, लखनऊ पहुंचने पर अभिनेता का हुआ जबरदस्त स्वागत
बसपा ने नहीं उतारा है अपना उम्मीदवार

उप चुनाव में इस बार दारा सिंह चौहान भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हैं जबकि उनके मुकाबले समाजवादी पार्टी ने पूर्व विधायक सुधाकर सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है। कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी उपचुनाव नहीं लड़ रहे हैं। वहीं बसपा और कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी मैदान में नहीं उतारा है।