19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भण्डाफोड़, स्मार्ट तरीके से चुराते थे वाहन

चोर कोई भी गाड़ी तभी चुराते थे जब उस गाड़ी के खरीदार मिल जाते। गिरोह के सदस्य किसी चार पहिया वाहन को चोरी के लिए नजर में रखते उस दौरान गाड़ी की तस्वीर बिहार में खरीदार को दिखाया जाता जब खरीदार को गाड़ी पसंद आता तब गिरोह चोरी की घटना को अंजाम देता उसे यूपी से बिहार ले जाकर बेच दिया जाता।

2 min read
Google source verification

मऊ

image

Abhishek Singh

Dec 02, 2023

kotvalimau.jpg

कोतवाली मऊ

मऊ: थाना कोतवाली पुलिस को उस वक्त अहम सफतला हाथ लगी जब चेकिंग के दौरान मुखब रोज गार्डन सिकटिया पुल के पास से एक स्कार्पियो सवार तीन अभियुक्तों प्रदीप सिंह, अनीस तथा राहुल उर्फ हेडन तथा एक स्वीफ्ट कार सवार दो अभियुक्तों गोपाल कुमार, अभिषेक कुमार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो अवैध तमंचा व तीन अदद जिंदा कारतूस 315 बोर, 65 हजार रूपये नगद व स्कार्पियो में अन्दर रखा हुआ एक काला बैग जिसमे वाहन चोरी में प्रयुक्त होने वाले उपकरण थे बरामद किया गया।

आर्डर बुक होने पर करते थे चोरी

पुलिस ने बताया कि यह वाहन चोर गिरोह यूपी और बिहार तक कार चोरी और बेचने का काम करता है। सबसे बड़ी बात यह है चोर कोई भी गाड़ी तभी चुराते थे जब उस गाड़ी के खरीदार मिल जाते। गिरोह के सदस्य किसी चार पहिया वाहन को चोरी के लिए नजर में रखते उस दौरान गाड़ी की तस्वीर बिहार में खरीदार को दिखाया जाता जब खरीदार को गाड़ी पसंद आता तब गिरोह चोरी की घटना को अंजाम देता उसे यूपी से बिहार ले जाकर बेच दिया जाता। वहीं पुलिस ने बताया कि इन चोरों के पास स्मार्ट डिवाइस थी जो कार के स्मार्ट लाक को भी खोल देता था।

गिरफ्तारी पर क्या बताए चोर

इस दौरान जब कड़ाई से पूछताछ किया गया तो उक्त लोगो द्वारा बताया गया हम लोगो का एक गिरोह से जिसमें प्रदीप सिंह, अनीस तथा राहुल उर्फ हेडन द्वारा फिल्ड से वाहनो को चुराया जाता है तथा गोपाल कुमार तथा अभिषेक कुमार द्वारा इसको पटना में जयप्रकाश उर्फ सोनू बाबा व मैनुद्दीन उर्फ खान के पास पहुचाया जाता है वही से हम सभी को रूपये मिलते है यह बरामद रूपये वाहन बेच कर ही प्राप्त हुए है। इस दौरान वाहन को ले जाने में हम लोगा फर्जी नम्बर प्लेट का उपयोग करते है। जब और कडाई से पूछताछ किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि हम लोगो द्वारा

1. दिनांक 25.11.2023 को निजामुद्दीनपुरा थाना कोतवाली से एक स्कार्पियो चोरी किया गया था।
2. यह स्वीफ्ट डिजायर कार दिनांक 18.11.2023 को पटना से चोरी किये थे।
3. इसके अलावा एक माह पूर्व रसड़ा से दो स्कार्पियो वाहन चोरी किये थे।
4. मुहम्मदाबाद मऊ से दिनांक 31.10.23 को एक स्कार्पियो वाहन चोरी किये थे।
5. दिनांक 01.09.23 को शिक्षक भवन भीटी से एक स्कार्पियो चोरी किये थे।
6. दिनांक 03.09.23 को परदहा मील रोड से एक स्कार्पियो चोरी किये थे।
इस सम्बन्ध में उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 432/23 धारा 411,413,414,420,467,468,461 भादवि0 व धारा 3/25 आयुद्ध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. प्रदीप सिंह पुत्र सुभाष सिंह निवासी कुसमौर पखईपुर थाना सरायलखन्सी मऊ।
2. अनीस पुत्र राम किशोर निवासी सिधौली थाना भागवानपुर जनपद सिवान बिहार।
3. राहुल उर्फ हेडन पुत्र रामरतन जाट निवासी जटपुरा थाना सलेमपुर जनपद बुलन्दशहर।
4. गोपाल कुमार पुत्र बनारस तांती निवासी मदारी थाना शेखपुरा जनपद शेखपुरा बिहार।
5. अभिषेक कुमार श्रीवास्तव पुत्र अनिल कुमार श्रीवास्तव निवासी अमनौरा थाना अमनौरा जनपद छपरा बिहार।

बरामदगी-
1. एक स्वीफ्ट डिजायर कार।
2. एक स्कार्पियो वाहन।
3. 65 हजार रूपये नगद।
4.02 अवैध तमंचा व कारतूस
5. वाहन चोरी करने में प्रयुक्त उपकरण (एक्स टूल डिवाइस, एक अदद रेती, पेचकर, रम्मी, वायर कैची, छेनी, पांच अदद चाभी, ब्लेड, स्कू्र, 02 अदद फर्जी नम्बर प्लेट व अन्य सामान।