
mau sp ips Ilaram ji
Mau Police News: लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है। तबादलों के इसी क्रम में बुधवार की देर शाम 6 आईपीएस की तबादला लिस्ट जारी हुई। इस लिस्ट में मऊ के पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय का तबादला पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक के पद पर कर दिया गया। वहीं अमेठी के पुलिस अधीक्षक इलाराम जी मऊ के नए पुलिस अधीक्षक होंगे। इलाराम जी की गिनती प्रदेश के तेज तर्रार अधिकारियों में होती है।
जानिए कहां के हैं आईपीएस इलाराम जी
आईपीएस इलाराम जी 2016 बैच के अधिकारी हैं। इनका मूल निवास स्थान तमिलनाडु में है। कानून व्यवस्था के संचालन में इनका चर्चा रहती है अपराधियों में इनके नाम का भय रहता है। अब मऊ जनपद जैसा अपराधिक क्षेत्र आईपीएस इलाराम जी के लिए चुनौती है यहां माफिया मुख्तार अंसारी गैंग और लोकसभा चुनाव से सामना होगा।
यह खबर भी आपके काम की
Updated on:
29 Feb 2024 09:29 am
Published on:
29 Feb 2024 09:25 am
बड़ी खबरें
View Allमऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
