
मऊ जिला अस्पताल में 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड बना
मऊ. यूपी सहित पूरे देश में कोरोना वायरस का खौफ साफ दिख रहा है, जिसको लेकर शासन और प्रशासन पूरी तरह से एलर्ट मोड में है। मऊ जिला अस्पताल में कोरोना को लेकर अलग वार्ड बना दिया गया है, कुल 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है ।
आगरा, दिल्ली सहित अन्य शहरों में संदिग्धों के मिलने के बाद इससे निपटने की तैयारियां और तेज कर दी गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सतीश चन्द्र सिंह ने बताया कि विदेश से आऩे वाले 16 लोगों की सूचना एयरपोर्ट से ही टीम को मिली है। जिसमें तीन लोगों की पता अलग अलग स्थानों पर मिला है। साथ ही पांच लोगों 28 दिन की स्वास्थ्य परीक्षण को पूर्ण कर लिया है। अभी 8 लोगों का स्वास्थ्य विभाग की टीम के निगरानी में है। इसके अलावा शासन की तरफ से अधिकारियों को सतर्क रहने और किसी भी संभावित स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया गया है।
Updated on:
09 Mar 2020 08:29 pm
Published on:
09 Mar 2020 08:28 pm
बड़ी खबरें
View Allमऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
