27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Job Alert: आईटीआई पास बेरोजगारों के लिए खुशखबरी, विदेश में काम करने का बड़ा अवसर

4 जनवरी से शुरू होकर 29 जनवरी तक मेलों की एक सीरीज चलेगी। इसी क्रम में मऊ के बेरोजगारों के लिए सेवायोजन विभाग की तरफ से 4 जनवरी और 5 जनवरी को मेला लगाया जा रहा। यहां पर देश की विभिन्न कंपनिया आ रहीं जो योग्यता के आधार पर बेरोजगारों का चयन करेंगी। चयनित अभ्यर्थियों को वाराणसी के करौंदी में स्थित राजकीय आईटीआई में निःशुल्क प्रशिक्षण देकर देश और विदेश में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

मऊ

image

Abhishek Singh

Jan 03, 2024

Rajasthan Government Jobs

t Jobs

बेरोजगारी के आलम में यदि रोजगार मिल जाए तो इससे अच्छी बात कुछ नहीं हो सकती। इसी बेरोजगारी को खत्म करने के लिए मऊ जिले में रोजगार मेला शुरू हो रहा। 4 जनवरी से शुरू होकर 29 जनवरी तक मेलों की एक सीरीज चलेगी। इसी क्रम में मऊ के बेरोजगारों के लिए सेवायोजन विभाग की तरफ से 4 जनवरी और 5 जनवरी को मेला लगाया जा रहा। यहां पर देश की विभिन्न कंपनिया आ रहीं जो योग्यता के आधार पर बेरोजगारों का चयन करेंगी। चयनित अभ्यर्थियों को वाराणसी के करौंदी में स्थित राजकीय आईटीआई में निःशुल्क प्रशिक्षण देकर देश और विदेश में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। यह मेला 4 जनवरी को स्वामी सहजानंद आईटीआई परिसर सूरजपुर विकासखंड दोहरीघाट तथा 5 जनवरी को गोपाल प्राइवेट आईटीआई परिसर बड़ागांव विकास खंड मुहम्मदाबाद में प्रातः 10:30 से लगाया जाएगा।


सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि मेले में मैराथन इलेक्ट्रिक प्राइवेट लिमिटेड, गोल्ड माइंस इंडिया ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड,महामाया विकास गारमेंट प्राइवेट लिमिटेड हुस्की सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड जैसी कंपनियां भाग ले रहीं हैं। इसी के साथ परिवहन निगम विभाग में भी ड्राइवरों के लिए लगभग 100 पदों पर चयन किया जाएगा। ड्राइवर पद के लिए ड्राइविंग लाइसेंस जो दो साल पुराना हो, आधार कार्ड और जन्मतिथि प्रमाण पत्र लाना आवश्यक है।
वहीं बाकी के पदों के लिए शैक्षणिक प्रमाण पत्र और आधार कार्ड ज़रूरी है।
यहां से चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षणोंपरांत मुफ्त वीजा और एयर टिकट देकर विदेशों में भी नौकरी के लिए भेजा जाएगा।
सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि इन सभी नौकरियों के लिए सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण होना अनिवार्य है।