
अब्दुल कय्यूम अंसारी अब्बास अंसारी
मऊ. बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी की 12 सीटों पर उपचुनाव के लिये प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। घोसी सीट पर पिछले बार महज सात हजार वोटों से हारे बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की जगह बहनजी ने घोसी के बसपा नेता अब्दुल कय्यूम अंसारी को टिकट दिया है। अब्दुल कय्यूम अंसारी घोसी नगर पंचायत चेयरमैन साकिया खातून के पति हैं। 2017 के विधानसभा चुनाव के बाद हुए नगर निकाय चुनाव में उनकी पत्नी साकिया खातून ने बसपा से टिकट मांगा लेकिन नहीं मिला तो निर्दल ही लड़की सबकी जमानत जब्त करा दी। इसके बाद अब्दुल कय्यूम अंसारी बसपा में शामिल हो गए।
घोसी विधानसभा क्षेत्र के करीमुद्दीनपुर दक्षिणी मुहल्ला निवासी पेशे से बुनकर कय्यूम अंसारी ने अपना राजनैतिक सफर समाजवादी पार्टी से शुरू किया था। सपा में वह जिला सचिव रहे और बाद में जिला उपाध्यक्ष बने। इन्हें सहकारिता विभाग में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री भी बनाए गए। इसके बाद उन्होने सपा को छोड़ दिया और नगर निकाय चुनाव में बसपा से टिकट न मिलने पर पत्नी को निर्दल लड़ाकर जिता दिया। इसक बाद ये बसपा में शामिल हो गए। कय्यूम अंसारी समाज सेवा के कामों के लिये जाने जाते हैं। निजी एंबुलेंस, व मुफ्त पानी जैसी सुविधाएं देकर नगर वासियों की मदद करते हैं।
By Correspondence
Published on:
28 Aug 2019 05:18 pm
बड़ी खबरें
View Allमऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
