27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए कौन है अनुराग आर्य, जिन्हें बनाया गया मऊ का एसपी

अनुराग आर्य के पद ग्रहण करते ही थानों में करते हैं निरीक्षण

2 min read
Google source verification

मऊ

image

Sarweshwari Mishra

Jun 10, 2019

SP Anurag Arya

SP Anurag Arya

मऊ. यूपी के मऊ जिले में एसपी के पद पर तैनात हुए अनुराग आर्य एक तेजतर्रार ऑफिसर हैं। ये जहां तैनात होते है सुर्खियां बन जाती है। ये ऑफिसर हमेशा अपने एक्शन की वजह से चर्चा में रहता है। अनुराग आर्य इससे पहले बलरामपुर तैनात थे अब इनका तबादला मऊ पुलिस अधीक्षक के पद पर हुआ है। अनुराग आर्य के पद ग्रहण करते ही थानों में निरीक्षण किया। जिसके दौरान काम के प्रति लापरवाह दिखे यूपी डायल 100 के दरोगा सहित चार पुलिस कर्मियों को निलम्बित कर दिया। जिसके बाद 6 फीट लंबी हाइट और एथलेटिक बॉडी वाले इस IPS के चर्चे तेज हो गए हैं।


जानिए कौन है अनुराग आर्य
अनुराग आर्य यूपी के बागपत जिले के छपरौली के निवासी हैं। इनका जन्म 10 दिसम्बर 1987 को हुआ। यह 2013 बैच के IPS ऑफिसर हैं। इनके माता और पिता दोनों ही डॉक्टर हैं। अनुराग आर्य कक्षा पांच तक गांव के ही स्कूल में शिक्षा ग्रहण की। आगे की पढ़ाई उन्होंने देहरादून के आर्मी स्कूल से की है। अनुराग को बचपन से ही स्पोर्ट्स का बहुत शौक था। स्कूल टाइम से ही वह बास्केटबॉल और क्रिकेट खलते रहे और आगे चलकर उन्होंने बास्केटबॉल नेशनल लेवल तक खेला।

पुलिस बनने का था सपना
अनुराग आर्य बीएचयू से फिजिक्स ऑनर्स से ग्रेजुएशन कम्प्लीट किया है। उस समय ये कम्पटेटिव एग्जाम की भी तैयारी कर रहे थे। इनके अंदर बचपने से ही खुद को पुलिस के वर्दी में देखने का सपना था। अनुराग आर्य का दिल्ली विश्वविद्यालय से एमएससी की पढ़ाई के दौरान 2012 में RBI बैंक में मैनेजर के पद पर सिलेक्शन हो गया। जिसके बाद उन्हें पढ़ाई बीच में छोड़नी पड़ी थी। वह कानपुर RBI ब्रांच ऑफिस में अनुराग ने पांच महीने काम किए। उसके बाद उन्होंने 2012 में सिविल सर्विसेज का एग्जाम दिया और फर्स्ट एटेम्पट में ही पास हो गए। 2013 में उनका रिजल्ट आया और उन्होंने बैंक की नौकरी छोड़कर 2014 में IPS की 11 महीने की ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद चले गए।
2015 में अनुराग को ट्रेनी के तौर पर पहली पोस्टिंग गाजियाबाद में मिली। यहां 5 महीने गुजारने के बाद 2016 में उनकी पोस्टिंग वाराणसी में हो गई। यहां, उन्होंने 16 महीने बतौर सीओ गुजारे। फिर 2017 में उन्हें उसी शहर में बतौर एसपी पोस्टिंग मिल गई, जहां उन्होंने कभी बैंक मैनेजर के तौर पर काम किया था।

कार्यभार संभालते ही निरीक्षण पर निकल जाते हैं एसपी अनुराग आर्य

अनुराग आर्य जहां कार्यभार सम्भालते हैं उनकी वर्किंग स्टाइल सबसे अलग होती है। जो लोगों को पसंद भी आती है। श्री आर्य पद सम्भालते ही पहले अचानक से थानों के निरीक्षण के लिए निकल जाते हैं। एसपी अनुराग आर्य ने मऊ में भी सबसे पहले निरीक्षण किया और चार पुलिसकर्मीयों को पहले ही दिन सस्पेंड कर दिया।