
Pic पत्रिका
मऊ जिले में पुलिस और प्रशासन भू माफिया के कमर तोड़ने पर लगी हुई है। जिसमें की ताजा मामला एक विद्यावती सिंह नाम की नेत्रि का है। जिसने कागजों में हेर फेर कर करते हुए रास्ते की जमीन पर कब्जा कर लिया था। जिस पर आज प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए तीन बुलडोजर लगाकर बनाए गए मकान को ध्वस्त कर दिया।
वैसे विद्यावती सिंह जमीन के काम में काफी चर्चित थी।इनकी वर्तमान समय में फरार अपराधी माफिया रमेश सिंह काका की काफी करीबी थी। अब पुलिस रमेश सिंह के साथ ही उनके सहयोगियों साथ-साथ उनके आर्थिक साम्राज्य की पोशक भी बताई जाती है।
Published on:
03 Jun 2025 10:08 pm
बड़ी खबरें
View Allमऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
