19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mau News: माफिया मुख्तार अंसारी और बेटे अब्बास अंसारी की कोर्ट में हुई पेशी

अवैध असलहा प्रकरण और गैंगस्टर मामले में मऊ के पूर्व विधायक और माफिया मुख्तार अंसारी की बांदा जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी हुई। विशेष न्यायाधीश एमपी/एमएलए कोर्ट श्वेता चौधरी के अवकाश पर रहने के कारण मामले में साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए 18 अक्टूबर की अगली तारीख मिली है।

less than 1 minute read
Google source verification

मऊ

image

Abhishek Singh

Oct 12, 2023

mukhtar.jpg

मुख्तार अंसारी

Mau Crime: अवैध असलहा प्रकरण और गैंगस्टर मामले में मऊ के पूर्व विधायक और माफिया मुख्तार अंसारी की बांदा जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी हुई। विशेष न्यायाधीश एमपी/एमएलए कोर्ट श्वेता चौधरी के अवकाश पर रहने के कारण मामले में साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए 18 अक्टूबर की अगली तारीख मिली है।
वहीं मन्ना सिंह हत्याकांड के गवाह रामसिंह मौर्य और उनके गनर सतीश के दोहरे हत्याकांड में लगे गैंगस्टर मामले में हुई पेशी में अगली सुनवाई के लिए विशेष न्यायाधीश दिनेश चौरसिया ने 12 अक्टूबर की तिथि निर्धारित की है। ये दोनों ही मामले दक्षिण टोला से संबंधित हैं।


गौरतलब है कि अवैध असलहा प्रकरण में मुख्तार अंसारी समेत 7 पर मुकदमा दर्ज है। वहीं मुख्तार अंसारी के पुत्र अब्बास की पेशी भी कासगंज जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई। प्रभारी एसीजेएम एमपी/ एमएलए कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए 12अक्टूबर की तिथि निर्धारित की। मामला शहर कोतवाली का है। आरोप है कि विधान सभा उपचुनाव जीतने के पश्चात विज्यी प्रत्याशी अब्बास अंसारी ने अपने समर्थकों के साथ नगर की सड़कों पर जुलूस निकाला था। इस मामले में तत्कालीन उपनिरीक्षक आदर्श श्रीवास्तव की तहरीर पर अब्बास अंसारी और उमर अंसारी दोनो भाइयों पर चुनावी आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ था। उमर के बार बार कोर्ट में हाजिर न होने से उसकी पत्रावली अब अलग कर दी गई है।