24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माफिया मुख्तार अंसारी की MP/ MLA कोर्ट में हुई पेशी

बाहुबली मुख्तार अंसारी की तीन मामलों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बांदा जेल से पेशी हुई। इन तीन मामलों में असलहा प्रकरण, गैंगस्टर एक्ट, और विधायक निधि के दुरुपयोग का मामला शामिल है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्तार अंसारी की यह पेशी स्पेशल एमपी/ एमएलए कोर्ट में न्यायाधीश श्वेता चौधरी की अदालत में हुई।

less than 1 minute read
Google source verification

मऊ

image

Abhishek Singh

Oct 20, 2023

mukhtar.jpg

माफिया मुख्तार अंसारी की MP/ MLA कोर्ट में हुई पेशी

Mau News: बाहुबली मुख्तार अंसारी की तीन मामलों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बांदा जेल से पेशी हुई। इन तीन मामलों में असलहा प्रकरण, गैंगस्टर एक्ट, और विधायक निधि के दुरुपयोग का मामला शामिल है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्तार अंसारी की यह पेशी स्पेशल एमपी/ एमएलए कोर्ट में न्यायाधीश श्वेता चौधरी की अदालत में हुई। असलहा प्रकरण में गवाह मोहम्मद ताहिर के बयान को दर्ज करते हुए उनके वकील ने बहस की। वही गैंगस्टर एक्ट और विधायक निधि के दुरुपयोग के मामले में स्पेशल एमपी/ एमएलए कोर्ट के न्यायाधीश दिनेश चौरसिया के सामने हुई। इन तीनों ही मामलों में साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए 1 नवंबर की तिथि निश्चित की गई।

गौरतलब है कि सरायलखंसी थाने में मुख्तार अंसारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज है कि उसने मऊ की सदर विधानसभा सीट से विधायक रहते हुए अपनी विधायक निधि से एक विद्यालय के निर्माण के लिए 25 लाख रुपया दिया था, परंतु आरोप है की विद्यालय का निर्माण नहीं कराया जाए।
जबकि असलहा प्रकरण में दक्षिण टोला थानाक्षेत्र में एफआईआर दर्ज कराई गई कि उन्होंने अपने लेटरपैड पर 6 लोगों के शास्त्र लाइसेंस की संस्तुति की थी। बाद में जांच में पाया गया कि ये सभी पाते फर्जी थे।
वहीं कृष्णानंद राय हत्याकांड में मुख्तार अंसारी पर गैंगस्टर एक्ट लगा हुआ है।