18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mau Crime News: माफिया रमेश सिंह की करोड़ो की सम्पत्ति कुर्क, जानिए क्यों जुटी पुलिस एक्शन में

माफिया रमेश सिंह पर मऊ जिला प्रशासन ने बड़ा एक्शन लेते हुए लगभग डेढ़ करोड़ की संपत्ति को कुर्क कर लिया है। जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर राजस्व विभाग और पुलिस की टीम ने सरायलखंसी थाना क्षेत्र के कैैैैैथवली गांव में माफिया के ईट भट्ठा और स्कॉर्पियो गाड़ी को कुर्क किया।

2 min read
Google source verification

मऊ

image

Abhishek Singh

Aug 28, 2023

rmeshit.jpg

Mau Crime News

Crime News: माफिया रमेश सिंह पर मऊ जिला प्रशासन ने बड़ा एक्शन लेते हुए लगभग डेढ़ करोड़ की संपत्ति को कुर्क कर लिया है जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर राजस्व विभाग और पुलिस की टीम ने सरल खांसी थाना क्षेत्र के कैथोलिक गांव में माफिया के ईट भट्ठा और स्कॉर्पियो गाड़ी को कुर्क किया।


गौरतलब है की सरायलखंसी थाना क्षेत्र के पखईपुर गांव में एक माह पूर्व हुए युवक हत्याकांड के बाद पुलिस काफी एक्शन में दिख रही है। इस हत्याकांड में ग्राम प्रधान अरविंद सिंह का नाम आया था जो रमेश सिंह का करीबी है। पुलिस ने अरविंद सिंह और उसकी पत्नी को गिरफ्तार करने के बाद अब उनके आका रमेश सिंह के ऊपर एक्शन में जुटी हुई है। उसी के तहत पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया, कुछ दिन पहले रमेश सिंह का ईट बनाने का प्लांट कर्क हुआ था अब ईट भट्ठा और स्कॉर्पियो गाड़ी कुर्क हुआ है।

पुलिस के विवरण के अनुसार कितना एक्शन हुआ जानिए

संगठित अपराध/अपराधियों के विरूद्ध जनपद मऊ पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही कार्यवाही अभियान के क्रम में आज दिनांक 25.08.2023 को क्षेत्राधिकारी मधुबन व भारी संख्या में पुलिस बल की उपस्थिति में शासन स्तर पर चिन्हित माफिया तथा आईआर गैंग 212 का सरगना रमेश सिंह उर्फ काका पुत्र रामबृक्ष सिंह निवासी कैथोली थाना सरायलखंसी के विरुद्ध थाना सरायलखंसी में मु0अ0सं0 232/29 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट पंजीकृत है जिसके द्वारा अपराध व अवैध गतिविधियों से अर्जित धन से अपने सगे साले लल्लन सिंह पुत्र स्व0 शिववचन निवासी पिण्डोहरी थाना हलधरपुर जनपद मऊ की पत्नी सुनैना के नाम से ग्राम मुस्तफाबाद थाना हलधरपुर मऊ में स्थित अ0सं0 521 रकबा 0-891हे0 में एल0एस0 ईंट उद्योग (एल0एस0 मार्का ईंट भठ्ठा) अनुमानित कीमत लगभग 75 लाख रुपये व भठ्ठे पर मौजूद लगभग 07 लाख ईंटे अनुमानित कीमत लगभग 49 लाख रुपये कुल कीमत लगभग 01 करोड़ 24 लाख रुपये को अन्तर्गत धारा 14(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट कुर्क किया गया ।

उल्लेखनीय है कि रमेश सिंह उर्फ काका व उसके साले लल्लन सिंह की पत्नी सुनैना सिंह के पास वैध आय का ऐस कोई स्रोत नही था जिससे उक्त ईंट भठ्ठा संचालित किया जा सके। उक्त रमेश सिंह उर्फ काका के विरुद्ध विभिन्न जनपदों में कुल 67 अभियोग पंजीकृत हैं।