23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विद्यालय में सोते पाए गए मास्टर साहब, बीएसए ने किया निलंबित

प्राथमिक विद्यालय राजनपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार चौहान का विद्यालय परिसर में सोते हुए फोटो वायरल हो गया। जिससे नाराज जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार को निलंबित करते हुए प्राथमिक विद्यालय गंगेवीर शिक्षा क्षेत्र फतहपुरमंडांव से संबद्ध कर दिया।

2 min read
Google source verification

मऊ

image

Abhishek Singh

Oct 19, 2023

teachersleep.jpg

विद्यालय में सोते पाए गए मास्टर साहब, बीएसए ने किया निलंबित

Mau News: मऊ में स्कूल समयावधि में सोते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक का फोटो वायरल हो गया है। जिसके क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय ने उक्त शिक्षक को निलंबित कर दिया है। मामला रतनपुरा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय राजनपुर का है।


प्राथमिक विद्यालय राजनपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार चौहान का विद्यालय परिसर में सोते हुए फोटो वायरल हो गया। जिससे नाराज जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार को निलंबित करते हुए प्राथमिक विद्यालय गंगेवीर शिक्षा क्षेत्र फतहपुर मंडांव से संबद्ध कर दिया।


गौरतलब है कि इसी विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चे कल यानी 17 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी महोदय को इस आशय का ज्ञापन सौंपने पहुंचे थे कि विद्यालय के अध्यापक उन्हें पढ़ाते नहीं है।
उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते तथा उनको हैंडपंप पर पानी पीने भी नहीं देते हैं। इसके साथ ही छात्रों ने विद्यालय स्टाफ पर यह भी आरोप लगाया था कि विद्यालय के अध्यापक उनसे लैट्रिन साफ करवाते हैं तथा झाड़ू लगवाते हैं।
इसके बाद ही विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक का सोते हुए फोटो वायरल हुआ जिसको लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी काफी सख्त हुए।

शिक्षक राजेश पर हुई थी कई शिकायत
ग्राम प्रधान राजनपुर ने एक प्रार्थना पत्र लिखकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया था कि विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार चौहान विद्यालय में पठन-पाठन का माहौल खराब कर रहे हैं तथा बच्चों में जातीय दुर्भावना का विकास कर रहे हैं। इसके साथ ही विद्यालय के अध्यापक रामजन्म यादव ने भी बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए कहा था कि प्रभारी प्रधानाध्यापक अराजक तत्व एवं अभिभावकों को उकसा कर उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने बीएसए को लिखे प्रार्थना पत्र में यह भी आरोप लगाया कि प्रभारी प्रधानाध्यापक हमेशा उन्हें धमकाते रहते हैं कि यदि वह विद्यालय के चार्ज में आए तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा।