
मऊ जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र के इंदारा में बाइक सवार को पिकअप में टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बाइक सवार दिलीप चौहान उम्र 35 साल बलिया जिले के थाना रसड़ा के पांडेपुर गांव का रहने वाला था। जो अपने ननिहाल इंदारा में जा रहा था की तेज रफ्तार पिकअप पिकअप से आमने-सामने टक्कर हो गई। वही टक्कर के बाद लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।
स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।
पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है जिसमें तेज रफ्तार पिकअप बाइक को टक्कर मारते हुए दिख रहा है। सीसीटीवी के आधार पर भी पुलिस जांच कर रही है। मृतक दिलीप चौहान अपने पीछे अपनी पत्नी आरती चौहान व एक 5 साल का लड़का और एक साथ 3 साल की बेटी को अनाथ छोड़ गया।
वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
मृतक के पत्नी के भाई ने बताया कि वह मेरे घर आए थे और आज वह अपने घर जा रहे थे तभी तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई । कोपागंज की पुलिस आई है और जांच कर रही है।
Published on:
03 May 2025 04:52 pm
बड़ी खबरें
View Allमऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
