कोपागंज थाना क्षेत्र के देवकली बिशुनपुर गांव में काशीदास पूजा के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अचानक बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
Mau Crime News: मऊ जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र के देवकली बिशुनपुर गांव में काशीदास पूजा के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अचानक बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
पूजा कार्यक्रम नीलेश यादव के घर पर चल रहा था, जहां गांव के ही आशीष राय और कृष्णा राय ने अचानक गोलियां बरसा दीं। इस फायरिंग में गांव के ही पूर्व प्रधान रमेश राय के सिर में गोली लग गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद रमेश राय को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
पूजा आयोजन के दौरान हुई इस हिंसक वारदात से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।
काशीदास जैसे धार्मिक आयोजन में इस तरह की घटना ने जिले की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।