26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मऊ

शिक्षा का स्तर परखने निकले डीएम, छात्राओं संग बैठकर की पढ़ाई

जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी अचानक ही नगर क्षेत्र के कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे

Google source verification

मऊ

image

Sarweshwari Mishra

Sep 20, 2019

मऊ. यूपी के मऊ जिले के नगर क्षेत्र स्थित कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय के जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया। इस दौंरान जिलाधिकारी ने छात्रों संग बैठकर शिक्षकों द्वारा दिए जा रहे शिक्षण गुणवत्ता का भी जायजा लिया। साथ ही कई बिन्दूओं पर निरीक्षण किया। इसके बाद खामियां मिलने पर उसे ठीक करने का निर्देश दिया है।


बता दें कि जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी अचानक ही नगर क्षेत्र के कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने छात्रों के साथ बैठ कर शिक्षकों के द्वारा दिये जा रहे पठन-पाठन का जायजा लिया। उन्हे जहां पर कमियां नजर आई। उसे ठीक करने का निर्देश दिया। साथ ही आदेशित किया की जब तक बच्चों को समझ में ना आए जाए तब तक उनकों बेहतर तरीके से पढ़ाया जाएं।


इसके बाद जिन छात्रों को ड्रेस नहीं मिला है, उन्हें जल्द से जल्द ड्रेस देने का आदेश दिया। इसके साथ ही सरकार द्वारा दिए जाने वाले ड्रेस, किताबें सहित अऩ्य सामग्रियों का भी जायजा लिया। लाइब्रेरी और खेल कूद के भी सामानों को चेक किया। इस दौरान डीएम को अपने बीच पा कर बच्चे भी काफी खुश नजर आए।