
Mau news
Mau accident news: दोहरीघाट थाना क्षेत्र के गोंठा बाजार में सोमवार की देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब मऊ की ओर जा रहा एक टैंकर सड़क पर बने गड्ढे से उछला और उसके पीछे लटककर सफर कर रहा युवक नीचे गिरकर टैंकर की चपेट में आ गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोहरीघाट की तरफ से मऊ जा रहा टैंकर जैसे ही गोंठा बाजार के पास पहुंचा, वैसे ही सड़क पर बने गड्ढे से उछल गया। इसी दौरान पीछे से लटककर जा रहा युवक संतुलन खो बैठा और नीचे गिर गया। दुर्भाग्यवश युवक टैंकर के पिछले पहियों के नीचे आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को तत्काल एम्बुलेंस से दोहरीघाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
समाचार लिखे जाने तक मृत युवक की पहचान नहीं हो सकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
Published on:
01 Jul 2025 06:46 pm
बड़ी खबरें
View Allमऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
