
मऊ शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत शनिवार को भी प्रशासन की कार्रवाई जारी रही। इस दौरान दुकानदारों और अवैध कब्जाधारियों में हड़कंप की स्थिति बनी रही।
सीओ सिटी और सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में चल रही अतिक्रमण हटाओ की कार्रवाई में आजमगढ़ मोड़ से लेकर मऊ के सुपर मार्केट अली बिल्डिंग के बाहर तक पटरी पर अतिक्रमण किए बड़े दुकानदारों पर बुल्डोजर की कार्रवाई की गई। अली बिल्डिंग के सामने पटरी पर बड़े दुकानदारों ने टाइल्स लगा कर और टिन शेड लगाकर अवैध कब्जा जमाया था। इन सभी को प्रशासन ने उखाड़ कर वहां से हटा दिया। इस कार्रवाई के समय सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी खुद मौके पर मौजूद थे। सीओ सिटी अंजनी कुमार पांडेय ने कहा कि मऊ शहर में कई दिनों से अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ अतिक्रमण हटाओ अभियान चल रहा। ये अभियान आगे भी चलता रहेगा।
Published on:
27 Jul 2024 09:09 pm
बड़ी खबरें
View Allमऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
