26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार्यक्रम के दौरान बिजली कटने से नाराज मंत्री ने दो अधिकारी को किया निलंबित, अंधेरे में खोजना पड़ा था चप्पल

मऊ पहुंचे ऊर्जा मंत्री ने कार्यक्रम के दौरान बिजली कटने से कड़ी नाराजगी दिखाते हुए 2 अधिकारियों को निलंबित कर दिया।

2 min read
Google source verification

मऊ

image

Abhishek Singh

Mar 26, 2025

अपने गृह जनपद में सरकार के सेवा सुरक्षा और सुशासन के 8 वर्ष पूरे होने के कार्यक्रम में मऊ पहुंचे ऊर्जा मंत्री ने कार्यक्रम के दौरान बिजली कटने से कड़ी नाराजगी दिखाते हुए 2 अधिकारियों को निलंबित कर दिया।


आपको बता दें कि ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा के आज मऊ जिले में हरिकेशपुरा टीसीआई मोड़ पर जनसभा को संबोधित करने के दौरान विद्युत आपूर्ति बाधित होने के कारण कड़ी कार्रवाई की गई है। इस घटना के चलते संबंधित उपखंड अधिकारी और अवर अभियंता को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही अधिशासी अभियंता को आरोप पत्र जारी किया गया है। इसके साथ ही अधीक्षण अभियंता से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

जिले में लगातार मंत्रियों का आगमन फिर भी अधिकारी निष्क्रिय


उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूरे होने के अवसर पर में हर जिले में तीन दिवसीय कार्यक्रम की घोषणा की गई है। जनपद मऊ में भी 25, 26 एवं 27 मार्च को सरकार की तरफ से विभिन्न कार्य योजनाओं का प्रदर्शन किया जा रहा है। इस बीच प्रतिदिन किसी बड़े मंत्री का आगमन हो रहा है। पहले दिन जहां प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव रहे वहीं दूसरे दिन पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर आए। तीसरे दिन गृह जनपद निवासी ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री अरविंद शर्मा का आगमन होना है।


इस बीच एक दिन पहले ही शाम को अपने घर पर आ चुके अरविंद कुमार शर्मा को स्थानीय लोगों ने सम्मान देने के लिए हनुमान घाट पर बुलाया था एवं उनके विकास कार्यों में सतत गतिशीलता के लिए उन्हें बधाई भी दी, परंतु इसे ऊर्जा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही कही जाए या बदमाशी उनके आने की न यहां के विभागीय अधिकारियों को भनक रही और ना ही कोई बिजली विभाग का अधिकारी कर्मचारी ही नजर आया। ऊपर से हनुमान घाट सहित पूरे बंधे रोड पर जहां अंधेरा नजर आया वहीं दूसरी तरफ मोबाइल और टोर्च की रोशनी में ही ऊर्जा मंत्री भाषण देते नजर आए। जब बात हुई वापस जाने की तो अंधेरे में वह अपना चप्पल ही ढूंढते रहे।

बता दे कि अरविंद कुमार शर्मा की छवि ईमानदार एवं कर्मठ मंत्री के रूप में होती है और प्रदेश की बात की जाए या फिर अयोध्या के विकास की हर जगह ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा की कार्यशैली लोगों के बीच चर्चाओं की वजह बनी रहती है।

मऊ में उनके आगमन की खबर न मिलना बिजली विभाग के अधिकारियों के लिए जहां आफत का सबब बनी वहीं अंधेरे में उनके चप्पल खोजने का वीडियो अब वायरल हो रहा है। भारतीय जनता पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने कहा कि अरविंद कुमार शर्मा की साफ स्वच्छ छवि को बिगाड़ने के लिए मऊ के अधिकारी लगे रहते हैं।