scriptMau News: नींद में उठ कर घुमा रहा था पंखा, बी टेक छात्र की मौत | Patrika News
मऊ

Mau News: नींद में उठ कर घुमा रहा था पंखा, बी टेक छात्र की मौत

मऊ जिले के कोपागंज थानाक्षेत्र के एक गांव में करंट की चपेट में आने से बीटेक की छात्र की मौत हो गई। छात्र छठ मनाने घर आया था। वह रात को कमरे में लगे पंखे को घुमाने के लिए उठा। जैसे ही उसने पंखे को हाथ लगाया वह करेंट की चपेट में आ गया। आपको […]

मऊNov 12, 2024 / 04:30 pm

Abhishek Singh

Death of accused in jail
मऊ जिले के कोपागंज थानाक्षेत्र के एक गांव में करंट की चपेट में आने से बीटेक की छात्र की मौत हो गई। छात्र छठ मनाने घर आया था। वह रात को कमरे में लगे पंखे को घुमाने के लिए उठा। जैसे ही उसने पंखे को हाथ लगाया वह करेंट की चपेट में आ गया।

आपको बता दें कि कोपागंज के नौसेमर गांव निवासी विकास यादव( 25 वर्ष) प्रयागराज में बीटेक का छात्र था। वह छठ मनाने के लिए गांव आया था। रात में पंखा घुमाते समय वह करेंट की चपेट में आ गया । घर वालों ने जल्दी से सप्लाई बंद करके उसे हॉस्पिटल पहुंचाया परंतु डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। चार भाइयों बहनों में विकास सबसे बड़ा था। सभी का रो रो कर बुरा हाल हो गया।

Hindi News / Mau / Mau News: नींद में उठ कर घुमा रहा था पंखा, बी टेक छात्र की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो