
परिषदीय विद्यालयों के बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए 13 बच्चों का चयन किया गया है। ये बच्चे इसरो का भ्रमण करके वैज्ञानिक विधियां सीखेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन की तरफ से दिसंबर 2024 में परख परीक्षा आयोजित कराई गई थी।
परीक्षा के माध्यम से 13 बच्चों का चयन इसरो अहमदाबाद शैक्षिक भ्रमण के लिए हुआ है। जिसमें फतेहपुर मंडाव ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय मधुबन की नेहा,नीलम, जीनत परवीन, परदहा ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय सुल्तानपुर बनौरा की संध्या राजभर, मान्या राय, शिवानी चौरसिया,बड़रावं ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय खनिगह के अमन यादव, तन्नू प्रजापति, दिब्या प्रजापति, रतनपुरा ब्लाॅक के उच्च प्राथमिक विद्यालय गाढा के रूद्राक्ष प्रजापति, रानीपुर ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय काझा दो की नेहा ,कोपागंज ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय देईथान के सत्यनारायण, मुहम्मदाबादगोहना ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय मुहम्मदाबाद के दूसरी कक्षा की रश्मि चौरसिया का चयन हुआ है।
इसरो अहमदाबाद में दो दिन का प्रवास कर अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र का शैक्षिक भ्रमण करेंगे। पुनः अहमदाबाद से वाराणसी वापस आएंगे। यह कार्यक्रम बच्चों में अंतरिक्ष के प्रति जिज्ञासा बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है। बच्चों के साथ दो शिक्षक भी जाएंगे।
Published on:
06 May 2025 06:00 pm
बड़ी खबरें
View Allमऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
