
Mau school news: जिले के परिषदीय स्कूलों में मंगलवार से एक बार फिर चहल-पहल लौटी। ग्रीष्मावकाश के बाद एक जुलाई से विद्यालयों का संचालन प्रारंभ हो गया है। पहले दिन विद्यालय पहुंचने पर नवोदित बच्चों का स्वागत पारंपरिक तरीके से किया गया। सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश था कि वे छात्रों का स्वागत रोली-चंदन से तिलक लगाकर करें और उन्हें सम्मानपूर्वक कक्षा में बैठाएं।
बच्चों की आमद से विद्यालयों में रौनक लौटेगी, हालांकि कक्षा एक से तीन तक के बच्चों को अभी तक किताबें पूरी तरह नहीं मिल सकी हैं। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, इन कक्षाओं की कुछ पुस्तकें शासन स्तर से अधूरी प्राप्त हुई हैं जिन्हें बीआरसी के माध्यम से स्कूलों में भेजा जा चुका है। स्कूल खुलने पर शेष पुस्तकें वितरित करा दी जाएंगी और नियमित पठन-पाठन की शुरुआत होगी।
सोमवार को शिक्षकों ने स्कूलों में साफ-सफाई एवं अन्य तैयारियों में दिनभर मेहनत की। कई स्कूलों में सफाईकर्मी अनुपस्थित रहे, जिससे शिक्षकों को स्वयं व्यवस्था संभालनी पड़ी।
इसी के साथ आज से ‘स्कूल चलो अभियान’ का द्वितीय चरण भी शुरू हो रहा है, जो 15 जुलाई तक चलेगा। इस अभियान के तहत शिक्षक, जनप्रतिनिधि एवं विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य घर-घर जाकर बच्चों के नामांकन के लिए अभिभावकों को प्रेरित करेंगे। उद्देश्य है कि अधिक से अधिक बच्चों को स्कूलों से जोड़ा जाए और शिक्षा का प्रसार हो।
Published on:
01 Jul 2025 02:28 pm
बड़ी खबरें
View Allमऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
