8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Mau News: डीएम और एसपी ने किया परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण, खुद बने टीचर, बताया कैसे पास करते यूपीएससी परीक्षा

डीएम और एसपी दोनों ने एक साथ रानीपुर ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। दोनों ने खुद शिक्षक की भूमिका निभाने के साथ ही बच्चों के बेहतर भविष्य के निर्माण हेतु टिप्स दिए।

less than 1 minute read
Google source verification

मऊ

image

Abhishek Singh

Jul 20, 2024

परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। इसके लिए जिलाधिकारी खुद रोज किसी न किसी विद्यालय पर पहुंच रहे। निरीक्षण के इसी क्रम में आज डीएम और एसपी दोनों ने एक साथ रानीपुर ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया।
दोनों ने खुद शिक्षक की भूमिका निभाने के साथ ही बच्चों के बेहतर भविष्य के निर्माण हेतु टिप्स दिए।

आपको बता दें कि आज जिला अधिकारी श्री प्रवीण मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक श्री इलमारन जी ने शिक्षा क्षेत्र रानीपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय खुरहट एवं इंग्लिश मीडियम कंपोजिट स्कूल बड़ागांव का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित अध्यापकों से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने, संचारी रोगों से बचाव हेतु जागरूक करने तथा उनके स्कूलों में उपस्थिति हेतु विशेष व्यास करने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने बच्चों को पढ़ाया भी एवं बच्चों से सवाल जवाब भी किया। एक छात्रा द्वारा पुलिस अधीक्षक बनने हेतु क्या करना चाहिए, सवाल पूछने पर पुलिस अधीक्षक ने प्रारंभ से ही पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने तथा कड़ी मेहनत करने को कहा।इसके अलावा उन्होंने बच्चों को उनके बेहतर भविष्य हेतु कई टिप्स भी दिए।उन्होंने बच्चों से खूब मन लगाकर पढ़ाई करने, रोज स्कूल आने तथा किसी विषय में जानकारी न होने पर अध्यापक से पूछने को भी कहा। उन्होंने कहा कि जो बच्चे पढ़ाई लिखाई पर विशेष ध्यान देते हैं एवं कड़ी मेहनत करते हैं,वे अपनी जिंदगी में जो भी चाहते हैं वह हासिल कर लेते हैं। अतः आप सभी बच्चे मेहनत से पढ़ाई करिए, रोज स्कूल आइए, आप जो भी लक्ष्य निर्धारित करेंगे,एक दिन वह आपको अवश्य मिल जाएगा। दोनों विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने बच्चों से खूब सवाल जवाब किए एवं उनके द्वारा उठाई गई जिज्ञासाओं को शांत किया।