
मऊ जिले के मधुबन में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवती से 3 युवकों ने घर में घुस कर पहले तो मोबाइल नंबर मांगा,न देने पर कट्टा दिखाकर धमकी दी। युवती की मां ने एक नामजद सहित 2 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कराया है।
तीन युवक उनकी दुकान पर अंडा खाने आए। महिला के हैंडपंप से पानी लेने जाने के दौरान तीनों युवक उनके घर में घुस गए। युवकों ने पीड़िता से मोबाइल नंबर मांगा। विरोध करने पर एक युवक ने कट्टा निकालकर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता के चिल्लाने पर उसकी मां और आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए।
युवक बाद में देख लेने की धमकी देकर फरार हो गए। आरोपियों में से एक की पहचान मधुबन थाना क्षेत्र के कथकौली निवासी योगेश कुमार उर्फ भीम के रूप में हुई है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर योगेश और दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।
Published on:
15 May 2025 04:17 pm
बड़ी खबरें
View Allमऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
