तीन युवक उनकी दुकान पर अंडा खाने आए। महिला के हैंडपंप से पानी लेने जाने के दौरान तीनों युवक उनके घर में घुस गए। युवकों ने पीड़िता से मोबाइल नंबर मांगा। विरोध करने पर एक युवक ने कट्टा निकालकर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता के चिल्लाने पर उसकी मां और आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए।
गिरफ्तार करने का दावा
युवक बाद में देख लेने की धमकी देकर फरार हो गए। आरोपियों में से एक की पहचान मधुबन थाना क्षेत्र के कथकौली निवासी योगेश कुमार उर्फ भीम के रूप में हुई है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर योगेश और दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।