
मऊ जिला अस्पताल के औचक निरीक्षण के दौरान सपा सांसद से बदसलूकी करने वाले डॉक्टर सौरभ त्रिपाठी के खिलाफ सीएमओ ने सपष्टिकरण नोटिस जारी किया है। नोटिस जारी करते हुए उन्होंने कहा है कि किसी जनप्रतिनिधि से इस तरह का व्यवहार सरकारी कर्मचारी के आचरण नियमावली के विरुद्ध है। इसके साथ ही इस व्यवहार से अस्पताल की छवि भी धूमिल हुई है। सीएमओ ने डॉक्टर को आदेश दिया है कि इस संबंध में वो अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें, अन्यथा आपके विरुद्ध कठोर कार्रवाई करते हुए शासन को इससे अवगत कराया जायेगा।
आपको बता दें कि बुधवार को घोसी से सपा सांसद राजीव राय मरीजों की शिकायत पर आकस्मिक निरीक्षण करने जिला अस्पताल पहुंचे थे। इस दौरान वह डॉक्टर सौरभ त्रिपाठी को अस्पताल से बाहर जाते हुए देखकर इसका कारण पूछे। जवाब में डॉक्टर ने कहा कि आप अपनी जानकारी दुरुस्त करिए। इस बात को लेकर सौरभ त्रिपाठी और सांसद में काफी नोंक झोंक हुई। इस दौरान मऊ सीएमएस भी मौजूद थे।
Updated on:
29 Oct 2024 02:57 pm
Published on:
17 Oct 2024 11:02 am
बड़ी खबरें
View Allमऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
