3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mau News: सांसद से बदसलूकी करने वाले डॉक्टर के खिलाफ स्पष्टीकरण नोटिस जारी, कर्मचारी नियमावली के विरुद्ध है ये आचरण

जिला अस्पताल के औचक निरीक्षण के दौरान सपा सांसद से बदसलूकी करने वाले डॉक्टर सौरभ त्रिपाठी के खिलाफ सीएमओ ने सपष्टिकरण नोटिस जारी किया है। नोटिस जारी करते हुए उन्होंने कहा है कि किसी जनप्रतिनिधि से इस तरह का व्यवहार सरकारी कर्मचारी के आचरण नियमावली के विरुद्ध है।

less than 1 minute read
Google source verification

मऊ

image

Abhishek Singh

Oct 17, 2024

मऊ जिला अस्पताल के औचक निरीक्षण के दौरान सपा सांसद से बदसलूकी करने वाले डॉक्टर सौरभ त्रिपाठी के खिलाफ सीएमओ ने सपष्टिकरण नोटिस जारी किया है। नोटिस जारी करते हुए उन्होंने कहा है कि किसी जनप्रतिनिधि से इस तरह का व्यवहार सरकारी कर्मचारी के आचरण नियमावली के विरुद्ध है। इसके साथ ही इस व्यवहार से अस्पताल की छवि भी धूमिल हुई है। सीएमओ ने डॉक्टर को आदेश दिया है कि इस संबंध में वो अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें, अन्यथा आपके विरुद्ध कठोर कार्रवाई करते हुए शासन को इससे अवगत कराया जायेगा।

आपको बता दें कि बुधवार को घोसी से सपा सांसद राजीव राय मरीजों की शिकायत पर आकस्मिक निरीक्षण करने जिला अस्पताल पहुंचे थे। इस दौरान वह डॉक्टर सौरभ त्रिपाठी को अस्पताल से बाहर जाते हुए देखकर इसका कारण पूछे। जवाब में डॉक्टर ने कहा कि आप अपनी जानकारी दुरुस्त करिए। इस बात को लेकर सौरभ त्रिपाठी और सांसद में काफी नोंक झोंक हुई। इस दौरान मऊ सीएमएस भी मौजूद थे।