16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mau News: पहले लड़की की आवाज में फोन करके फंसाते थे,फिर एकांत में बुला कर लूट लेते थे, मऊ में आया अनोखा मामला

कोतवाली थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला और शर्मनाक मामला सामने आया है। जिसे जानकर हर कोई हैरान है। इस बार शिकार कोई मासूम लड़की नहीं, लड़के ही हैं। हवस के शौकीन इन लड़कों को हनी ट्रैप किया जा रहा था।

less than 1 minute read
Google source verification

मऊ

image

Abhishek Singh

Apr 25, 2025

यूपी के मऊ जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला और शर्मनाक मामला सामने आया है। जिसे जानकर हर कोई हैरान है। इस बार शिकार कोई मासूम लड़की नहीं, लड़के ही हैं। हवस के शौकीन इन लड़कों को हनी ट्रैप किया जा रहा था।

जानिए पूरी कहानी

शातिर आरोपियों द्वारा एक सोची-समझी साजिश के तहत युवाओं को पहले लड़की की आवाज में फोन कॉल किया जाता था। बातचीत में हवस (उत्तेजित करने वाली) भरी बातें कर उन्हें आकर्षित किया जाता था और फिर फिजिकल रिलेशन के नाम पर एकांत स्थान पर बुलाया जाता था।

जब युवक मिलने आते, तो उन्हें मार पीट कर न्यूड होने को मजबूर किया जाता। जैसे ही वे नग्न अवस्था में होते, उनका वीडियो बना लिया जाता था। यही वीडियो बाद में फिरौती वसूलने के लिए हथियार बनता।

न्यूड वीडियो के ज़रिये उन्हें डराया जाता कि अगर पैसे नहीं दिए तो ये अश्लील क्लिप परिवार और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी जाएगी। समाज में बदनामी के डर से कई युवक चुपचाप पैसे दे देते थे।

जांच में जो आश्चर्यजनक बात सामने आई उसने पुलिस और लोगों दोनों को चौंका दिया। दरअसल, इस पूरे कांड को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड खुद लड़के ही थे, जो “लड़की की आवाज़” निकालने में माहिर थे।

मऊ पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है, जबकि एक भागे हुए की तलाश अभी भी जारी है। जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।