
गांवों को सशक्त ,सुदृढ़ और विकसित बनाने हेतु उत्कृष्ट कार्य करने वाली पांच ग्राम पंचायतों का चयन मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार 2024 - 2025 के लिए चयन हुआ है। इसके तहत इन गांवों में स्मार्ट क्लास, ओपन जिम और मिनी स्टेडियम बनाया जायेगा।
बीते चार मार्च को राज्य परफॉर्मेंस असेसमेंट समिति की आठवीं बैठक हुई। जिसके बाद बीते 20 मार्च को इन ग्राम पंचायतों को पुरस्कृत करने की सहमति मिली।
इन ग्राम पंचायतों के ओएसआर खातों में 1.10 करोड़ रुपये प्रोत्साहन धनराशि भेज दी गई है। इस धनराशि से ग्राम प्रधान अतिरिक्त विकास कार्य करा सकेंगे। पुरस्कार के लिए नौ ब्लॉकों की 645 में से हमारी पंचायत पोर्टल पर 101 ग्राम पंचायतों ने आवेदन किया था। बची 96 ग्राम पंचायतों में मानकों की हकीकत परखने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिलास्तरीय अधिकारियों की कमेटी गठित की गई थी। कई बिंदुओं पर ऑनलाइन 50 सवालों की परीक्षा ली गई थी।
ब्लॉक स्तरीय टीम की जांच और जिलास्तरीय टीम के मूल्यांकन के बाद 80 फीसदी या उससे अधिक सवालों के सही जवाब देने वाले परदहां ब्लॉक के खंडेरायपुर, खरगजेपुर, रानीपुर ब्लॉक के नासिरपुर, अकबरपुर और फतेहपुर मंडाव ब्लॉक के तिनहरी ग्राम पंचायत ने 96 ग्राम पंचायतों को पछाड़कर पुरस्कार के लिए जगह बनाई।
Published on:
25 Apr 2025 11:34 am
बड़ी खबरें
View Allमऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
