20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mau News: मुहम्मदाबाद गोहना में जीएसटी टीम के छापेमारी से बाजार में हड़कंप

अचानक कस्बे में जीएसटी की टीम द्वारा छापामारी को लेकर बस स्टेशन से लेकर मुख्य बाजार विजयचौक शहिद चौराहा पर सभी कपड़ा किराना जनरल स्टोर की दुकान धड़ाधड़ बंद हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification

मऊ

image

Abhishek Singh

Sep 22, 2023

gst.jpg

मुहम्मदाबाद गोहना में जीएसटी टीम के छापेमारी से बाजार में हड़कंप

मुहम्मदाबाद गोहना में राज्य कर जीएसटी की मिल रही चोरी की शिकायत पर गुरुवार को आजमगढ़ एवं मऊ कि जीएसटी की टीम द्वारा स्थानीय कस्बे में स्थित उस्मान क्लास स्टोर पर टीम जा धमकी। विशेष अनुसंधान शाखा के डिप्टी कमिश्नर राजनाथ तिवारी के नेतृत्व में टीम ने कपड़े की दुकान पर लगभग 6 घंटे तक गहन जांच पड़ताल किया।

दुकान के मालिक से रखे हुए सभी कपड़े से संबंधित सामानों का विवरण बनाया एवं सभी कागजातों का गहन परीक्षण किया। परीक्षण के दौरान एक फार्म के अलावा कई नाम के फार्म कि बिल मिलने पर सोचने लगे बाद में संयुक्त जीएसटी की टीम ने सभी कागजातों को खघालते हुए दस्तावेज एवं बिल बुक वाउचर रोजनामचा तथा कैश मेमो को अपने कब्जे में लिया।

अचानक कस्बे में जीएसटी की टीम द्वारा छापामारी को लेकर बस स्टेशन से लेकर मुख्य बाजार विजयचौक शहिद चौराहा पर सभी कपड़ा किराना जनरल स्टोर की दुकान धड़ाधड़ बंद हो गई।

विशेष अनुसंधान शाखा के डिप्टी कमिश्नर राजनाथ तिवारी ने बताया कि अभी जांच चल रही है अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी । जांच के बाद स्पष्ट हो सकेगा जो गड़बड़ी मिलेगी उसके आधार पर जुर्माना एवं टैक्स की वसूली की जाएगी। इस मौके पर असिस्टेंट सेल टैक्स कमिश्नर सचल दस्ता मऊ ऋषि रस्तोगी राज्य कर अधिकारी लवकुश ध्रुव नारायण पांडे फैसल अहमद समेत पुलिसकर्मी छापामारी के दौरान मौजूद रहे।