
जिले के सरकारी स्कूलों में शिक्षण व्यवस्था सुधारने और निपुण लक्ष्य की प्राप्ति हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग से संबंधित जनपद स्तरीय टास्क फोर्स एवं निपुण भारत के संदर्भ में मासिक समीक्षा बैठक कैंप कार्यालय पर संपन्न हुई।
बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में कायाकल्प के कार्यों की समीक्षा के दौरान पांच विकासखंड 100% तथा 4 विकासखंड 99% कायाकल्प से संतृप्त पाए गए।नगर क्षेत्र में 97% कायाकल्प का कार्य होने पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को तत्काल कायाकल्प के समस्त कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने अन्य नगर पंचायतो में स्थित विद्यालयों को बेहतर बनाने हेतु 15वां वित एवं पांचवा राज्य वित्त आयोग से कायाकल्प कार्य करने सहित अन्य कार्यों को पूर्ण करने को कहा।विद्यालयों के निरीक्षण की स्थिति की समीक्षा के दौरान अभी तक 83 प्रतिशत ही निरीक्षण कार्य होने पर जिलाधिकारी ने समस्त जनपद एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को महीने के अंत तक शत प्रतिशत निरीक्षण कार्य पूर्ण करने को कहा। स्कूल चलो अभियान की समीक्षा के दौरान उन्होंने बच्चों के नामांकन में तेजी लाने के निर्देश दिए जिससे निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत नामांकन कार्य हो सके। छात्र उपस्थित की समीक्षा के दौरान अभी तक 68 प्रतिशत छात्र उपस्थिति पर जिलाधिकारी ने ब्लॉक स्तर के अधिकारियों एवं ग्रामीण स्तर पर कार्यरत सरकारी कर्मचारियों से समन्वय स्थापित कर इसमें वृद्धि के निर्देश दिए। उन्होंने कम आने वालों बच्चों की सूची बनाने तथा उनकी रुचि के अनुसार खेलकूद अथवा अन्य गतिविधियों को स्कूलों पर कराए जाने को कहा जिससे उनकी उपस्थिति सुनिश्चित हो सके।इस कार्य हेतु उन्होंने एसएमसी के सदस्यों के साथ ही टीचर अभिभावक बैठकों का भी उपयोग करने के निर्देश दिए। नगरीय क्षेत्र में उपस्थिति बढ़ाने हेतु उन्होंने समस्त अधिशासी अधिकारियों को खंड शिक्षा अधिकारियों एवं खंड विकास अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर उपस्थित सुनिश्चित करने को कहा। विद्यालयों पर सफाई कर्मियों द्वारा नियमित सफाई की जांच करने के भी निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। सफाई कार्य में लापरवाही बरतने वाले सफाई कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी जिलाधिकारी द्वारा दी गई। निपुण भारत के अंतर्गत जनपद में निपुण विद्यालयों एवं बालको की समीक्षा के दौरान उन्होंने समस्त अधिकारियों को निपुणता का स्तर बढ़ाने हेतु अतिरिक्त प्रयास करने को कहा। इसके अलावा विद्यालय में उपस्थित निपुण तालिका से निपुण बच्चों का मिलान कर क्रॉस चेकिंग करने के भी निर्देश जिलाधिकारी दिया द्वारा दिए गए। उन्होंने विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति तथा उनके निपुणता स्तर के आधार पर अध्यापकों का मूल्यांकन करने के भी निर्देश दिए। जनपद में निपुण विद्यालयों की संख्या बढ़ाने हेतु उन्होंने प्रत्येक ब्लॉक के तीन-तीन ऐसे विद्यालय जहां पर उपस्थित सबसे अच्छी हो तथा वहां के विद्यालय का निपुणता स्तर बेहतर हो ऐसे एसएमसी के सदस्यों तथा प्रधान एवं सचिवों को सम्मानित करने को भी कहा, जिससे विद्यालयों में निपुणता का स्तर उठाने में सहयोग मिले। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशांत नागर ,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय, जिला विद्यालय निरीक्षक, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Updated on:
28 Aug 2024 05:56 pm
Published on:
28 Aug 2024 08:52 am
बड़ी खबरें
View Allमऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
