6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

Mau News: इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार तो मिलने पहुंचा प्रेमी, गांव वालों ने एक कमरे में बंद कर करा दी शादी

मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां इंस्टाग्राम पर शुरू हुई बातचीत ने पहले प्यार का रूप लिया और फिर सीधे शादी तक पहुंच गई।

less than 1 minute read
Google source verification

मऊ

image

Abhishek Singh

Jul 01, 2025

love

प्रतीकात्मक तस्वीर, पत्रिका

Love story: सोशल मीडिया के ज़माने में अब रिश्ते भी तेजी से बन रहे हैं और शादी तक पहुंच रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां इंस्टाग्राम पर शुरू हुई बातचीत ने पहले प्यार का रूप लिया और फिर सीधे शादी तक पहुंच गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बलिया जिले के नगरा थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती की इंस्टाग्राम पर मऊ जिले के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र निवासी एक युवक से चार माह पहले चैटिंग शुरू हुई थी। बातचीत धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। युवती के बुलाने पर युवक बीती रात बाइक से उसके घर पहुंच गया। जैसे ही गांव वालों को रात में किसी बाहरी युवक के आने की जानकारी हुई, उन्होंने युवक को पकड़ लिया और युवती के साथ कमरे में बंद कर दिया।

पंचायत में हुआ फ़ैसला

सुबह होते ही मामले की जानकारी दोनों परिवारों तक पहुंची। युवक के परिजन जब मौके पर पहुंचे तो पंचायत बैठी और दोनों पक्षों की सहमति के बाद शादी का फैसला लिया गया। इसके बाद गांव वालों की मौजूदगी में नजदीकी मंदिर पर वैदिक रीति-रिवाज के साथ वर-वधू ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई और सिंदूरदान की रस्म पूरी की गई।

इस मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। युवक के पिता और गांव के ग्राम प्रधान भी विवाह के गवाह बने। बताया गया कि युवती के पिता का देहांत पहले ही हो चुका है और परिवार में केवल उसकी मां ही हैं। युवती और युवक अलग-अलग जातियों से ताल्लुक रखते हैं, लेकिन प्रेम के आगे जातिगत भेदभाव भी फीका पड़ गया।

गांव वालों ने इस प्रेम विवाह को खुले दिल से स्वीकार किया और दोनों को आशीर्वाद देते हुए उनके नए जीवन की शुरुआत की शुभकामनाएं दीं।