घोसी कोतवाली क्षेत्र के इब्राहिनाबाद निवासी लालमोहन (46) पुत्र स्व. बंधु बसपा नेता थे। लालमोहन अपनी पत्नी गीता देवी को उसके मायके बलिया जिले के बरौली में छोड़ने के लिए सोमवार की देर शाम आठ बजे अपने घर से निकला था। अभी अपने घर से सात किमी दूर वह घोसी कोतवाली क्षेत्र के मझवारा/ घोसी मार्ग स्थित खानपुर खुर्द गांव के पास पहुंचा था कि मझवारा की तरफ से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में लालमोहन और उनकी पत्नी गीता हादसे में घायल हो गए।
परिजनों में मचा कोहराम
हेलमेट न पहने होने से लालमोहन के सिर में गंभीर चोट लगने से उसे पुलिस ने पीजीआई आजमगढ़ लाकर भर्ती कराया, जहां देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जबकि घायल पत्नी का उपचार जिला मुख्यालय स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है।