scriptMau News: मऊ में बड़ा हादसा, ट्रक के टक्कर से बीएसपी नेता की मौत, पत्नी गंभीर, मचा कोहराम | Mau News: Major accident in Mau, BSP leader dies in truck collision, wife serious, chaos ensues | Patrika News
मऊ

Mau News: मऊ में बड़ा हादसा, ट्रक के टक्कर से बीएसपी नेता की मौत, पत्नी गंभीर, मचा कोहराम

घोसी तहसील में इब्राहिमाबाद के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया है। इस हादसे में बाइक सवार बसपा नेता की मौत हो गई,वहीं पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई है। पत्नी को पीजीआई के लिए रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मऊMay 27, 2025 / 03:29 pm

Abhishek Singh

मऊ जिले के घोसी तहसील में इब्राहिमाबाद के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया है। इस हादसे में बाइक सवार बसपा नेता की मौत हो गई,वहीं पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई है। पत्नी को पीजीआई के लिए रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि बसपा नेता पत्नी को छोड़ने बाइक से ससुराल जा रहे थे तभी खानपुर के सामने ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।

घोसी कोतवाली क्षेत्र के इब्राहिनाबाद निवासी लालमोहन (46) पुत्र स्व. बंधु बसपा नेता थे। लालमोहन अपनी पत्नी गीता देवी को उसके मायके बलिया जिले के बरौली में छोड़ने के लिए सोमवार की देर शाम आठ बजे अपने घर से निकला था। अभी अपने घर से सात किमी दूर वह घोसी कोतवाली क्षेत्र के मझवारा/ घोसी मार्ग स्थित खानपुर खुर्द गांव के पास पहुंचा था कि मझवारा की तरफ से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में लालमोहन और उनकी पत्नी गीता हादसे में घायल हो गए।


परिजनों में मचा कोहराम


हेलमेट न पहने होने से लालमोहन के सिर में गंभीर चोट लगने से उसे पुलिस ने पीजीआई आजमगढ़ लाकर भर्ती कराया, जहां देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जबकि घायल पत्नी का उपचार जिला मुख्यालय स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
इस घटना को लेकर मृतक के बेटे प्रियांशु और बेटी खुशबू का रो रोकर बुरा हाल था। हादसे के संबंध में घोसी कोतवाल मनोज सिंह का कहना है कि हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस वाहन को जब्त कर कोतवाली ले आई है। तहरीर मिलने पर पुलिस अग्रिम कार्रवाई करेगी।

Hindi News / Mau / Mau News: मऊ में बड़ा हादसा, ट्रक के टक्कर से बीएसपी नेता की मौत, पत्नी गंभीर, मचा कोहराम

ट्रेंडिंग वीडियो