
झमाझम बारिश तस्वीरो मे देख
मऊ: जनपद में मानसून पिछले तीन दिन से बादल घेर रखा था परंतु आज बारिश हुई. बारिश होने से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली तो वही किसानों को सुकून मिला कि चलो देर से ही थोड़ी बारिश तो हुई. जहां बरसात से जनपद के लोगों को राहत मिला वहीं यह बारिश एक परिवार के लिए काल बन गया. आकाशीय बिजली ने कोपागंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर ताल नरजा में एक महिला को जान ले ली.
आकाशीय बिजली से खेत में काम कर रही महिला की मृत्यु
मऊ में सुबह से हो रही बरसात के बीच आकाशीय बिजली गिरने से कोपागंज थानांतर्गत फतहपुर ताल नरजा निवासी 61 वर्षीय लाल मुनी देवी पत्नी स्वर्गीय रामजीत साहनी की मृत्यु हो गई। लालमुनि देवी दोपहर को अपने खेतों में काम कर रही थी तभी वह आकाशीय बिजली की चपेट में आ गईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया ,जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । घटना की जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Published on:
29 Jun 2023 09:22 pm
बड़ी खबरें
View Allमऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
