मऊ

Mau News : मुख्तार अंसारी के ‘मुजाहिद’ की करोड़ों की संपत्ति कुर्क, एम्बुलेंस मामले हुई कार्रवाई

Mau News : माफिया मुख्तार और उनसे जुड़े लोगों की अवैध और अपराध से अर्जित चल और अचल संपत्तियों को लगातार यूपी पुलिस कुर्क कर रही है। इसी क्रम में घोसी कोतवाली क्षेत्र में यह कार्रवाई हुई।

less than 1 minute read
May 18, 2023
बाराबंकी पुलिस मुजाहिद को एम्बुलेंस मामले में गिरफ्तार कर चुकी है

Mau News : माफिया मुख्तार के गुर्गों पर लगातार यूपी पुलिस शिकंजा कस रही है। इसी क्रम में मऊ के घोसी कोतवाली के मालिकटोला इलाके में बाराबंकी पुलिस ने एम्बुलेंस मामले में गैंगेस्टर एक्ट के आरोपी मोहम्मद सुहैब मुजाहिद की डेढ़ करोड़ की अचल संपत्ति कुर्क कर ली। उक्त कार्रवाई बाराबंकी जिलाधिकारी के आदेश पर हुई है।

बाराबंकी डीएम ने दिया था आदेश

बाराबंकी डीएम अविनाश कुमार के आदेश के क्रम में बाराबंकी के देवा कोतवाली की पुलिस टीम चौकी प्रभारी एसपी सिंह के नेतृत्व में घोसी पहुंची थी। यहां घोसी तहसीलदार संजीव यादव, घोसी कोतवाल अनिलचंद्र तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम मालिकटोला मोहल्ले पहुंची।

मुख्तार के करीबी मुजाहिद की संपत्ति कुर्क

पुलिस टीम ने घोसी के मालिकटोला निवासी मुख्तार के करीबी मोहम्मद सुहैब मुजाहिद पुत्र मोहम्मद इजराइल हसन के घर पहुंची और यहां 135.1 वर्ग मीटर में निर्मित भवन को कुर्क कर लिया। इस भवन की अनुमानित कीमत डेढ़ करोड़ आंकी गई है।

तहसीलदार घोसी को की गयी सुपुर्द
पुलिस टीम ने मकान को कुर्क कर वहां नोटिस चस्पा कर तहसीलदार घोसी की सुपुर्दगी में उक्त मकान दे दिया और बाराबंकी लौट गई। तहसीलदार ने बताया कि डीएम बाराबंकी के निर्देश पर यह कार्रवाई हुई है।

Published on:
18 May 2023 11:38 am
Also Read
View All

अगली खबर