मऊ

Mau News: युवती की अश्लील तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल, दो पर मुकदमा दर्ज

कोपागंज थाना क्षेत्र से एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक नवविवाहिता की अश्लील तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई। इस घटना से पीड़िता और उसके परिजनों में आक्रोश है। पीड़िता के भाई की तहरीर पर कोपागंज पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

less than 1 minute read
Jun 30, 2025
Mau news

Mau crime news: मऊ जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र से एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक नवविवाहिता की अश्लील तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई। इस घटना से पीड़िता और उसके परिजनों में आक्रोश है। पीड़िता के भाई की तहरीर पर कोपागंज पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता की शादी मात्र एक माह पूर्व ही हुई थी। इसी बीच पीड़िता के भाई को फेसबुक पर उसकी बहन की अश्लील तस्वीर वायरल होने की सूचना मिली। जब उसने मामले की पड़ताल की तो पता चला कि इस शर्मनाक हरकत में गांव का एक युवक और दोहरीघाट क्षेत्र का एक अन्य युवक शामिल है।

भाई का आरोप है कि जब वह गांव के युवक से इस संबंध में बात करने गया तो उसने न सिर्फ गाली-गलौज की बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद पीड़ित युवक ने कोपागंज थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ लिखित तहरीर दी।

इस संबंध में कोपागंज थाना प्रभारी विजयप्रकाश मौर्या ने बताया कि मामला संज्ञान में है और पुलिस पूरी गंभीरता से जांच कर रही है। जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है, जबकि पीड़िता का परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है। पुलिस ने मामले को संवेदनशील मानते हुए सोशल मीडिया पर भी निगरानी बढ़ा दी है।

Also Read
View All

अगली खबर