
बीजेपी के उत्तर प्रदेश सरकार में 8 साल पूरे होने पर नगर के सोनीधापा मैदान में चल रहे तीन दिवसीय मेले में पहुंचे केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने अब्बास अंसारी को ले कर बड़ा बयान दिया है।
मीडिया से बात करते हुए ये पूछे जाने पर कि अब्बास अंसारी उनकी पार्टी के विधायक हैं, क्या वो अब्बास के साथ मंच साझा करेंगे? इस बात पर बोलते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि टेक्निकली अब्बास अंसारी भले उनकी पार्टी से विधायक हैं,परंतु वास्तव में वो समाजवादी पार्टी के विधायक है। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें शर्तों के साथ जमानत दी है।
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि भाजपा सरकार के 8 साल के शासन के दौरान उत्तर प्रदेश में कोई दंगा नहीं हुआ। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव बोले थे कि कुंभ में लोग पाप धोने जाते हैं, परंतु वो वहां खुद जा कर 11 डुबकी लगा आए। कभी मिलेंगे तो पूछूंगा कि ये 11 डुबकी किसके लिए थीं? इस दौरान उन्होंने सरकार की तमाम कल्याणकारी योजनाओं के नाम गिनाए और सरकार के काम काज की खूब प्रसंशा की।
Updated on:
26 Mar 2025 06:51 pm
Published on:
26 Mar 2025 06:17 pm
बड़ी खबरें
View Allमऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
