
सपा सांसद राजीव राय द्वारा मऊ रेलवे स्टेशन की समस्याओं को लोकसभा में जोरदार तरीके से उठाया गया था,जिसकी चारों तरफ चर्चा हो रही थी। इसी बीच इस बात का रियलिटी चेक करने पहुंचे सुभसपा के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राजभर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि केंद्र की सरकार रेलवे स्टेशन पर खूब विकास कार्य कर रही है। मैं 2003 से यहां आ रहा हूं। तबसे ले कर आज तक यहां पर काफी परिवर्तन आ चुका है। राजीव राय को शायद दिनौंधि हो गई है।उनको अपनी आंखों का ऑपरेशन कराना चाहिए।
सांसद राजीव राय पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि सईदी रोड राजीव राय के करीबी ठेकेदारों ने बनवाया है। मैं इसकी डीएम से कह कर जांच करवाऊंगा। राजीव राय को अपना चश्मा उतारने की जरूरत है। सरकार रेलवे स्टेशन पर कहीं ज्यादा विकास कार्यों को अंजाम दे रही है।
Published on:
20 Mar 2025 02:55 pm
बड़ी खबरें
View Allमऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
