14 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Mau News: वैश्विक मंच पर पाकिस्तान के खिलाफ अपने देश का पक्ष रखने के बाद मऊ पहुंचे राजीव राय का भव्य स्वागत

भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिन्दूर को अंजाम देने के बाद वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व कर पाकिस्तान की आतंकवाद परस्त नीति को दुनिया के सामने उजागर करने के बाद घोसी लोकसभा में प्रथम आगमन पर घोसी के सांसद राजीव राय (राष्ट्रीय सचिव व प्रवक्ता समाजवादी पार्टी) का पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।

मऊ

Abhishek Singh

Jun 22, 2025

Mau
Mau news, Pc: Patrika

Mau news: भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिन्दूर को अंजाम देने के बाद वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व कर पाकिस्तान की आतंकवाद परस्त नीति को दुनिया के सामने उजागर करने के बाद घोसी लोकसभा में प्रथम आगमन पर घोसी के सांसद राजीव राय (राष्ट्रीय सचिव व प्रवक्ता समाजवादी पार्टी) का पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया ।

आपको बताते चलें कि पहलगाम हमले में आतंकवादियों द्वारा मारे गए 26 बेगुनाह पर्यटकों की शहादत का बदला लेते हुए भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया तथा पाकिस्तान में चिन्हित आतंकवादी सेंटर्स को नष्ट किया।

इसके पश्चात वैश्विक स्तर पर पाकिस्तान की इस नापाक हरकत को उजागर करने के लिए भारत सरकार ने सर्वदलीय प्रतिनिधि मंडल का गठन कर अलग-अलग देश में अलग-अलग प्रतिनिधिमंडल के माध्यम से पाकिस्तान द्वारा आतंकवादी गतिविधियों को संचालित करने एवं संलिप्तता की जानकारी सभी देशों को देने तथा सभी देशों को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत का साथ देने के लिए भेजा। इस प्रतिनिधिमंडल में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व प्रवक्ता तथा घोसी लोकसभा से सांसद राजीव राय भी शामिल थे, राजीव राय ने जिस तरीके से रूस, ग्रीस, स्पेन, लातविया, तथा स्लोवेनिया देशों में मुखरता से तथा तथ्यात्मक ढंग से भारत का पक्ष रखा उसको सुनकर क्षेत्र की जनता काफी उत्साहित हुई।

पांच देशों की यात्रा पूरी करके घोसी सांसद राजीव राय ने 10 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर प्रधानमंत्री को अपनी गोपनीय रिपोर्ट दी। तत्पश्चात अब घोसी लोकसभा में आने पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं, समर्थकों तथा शुभचिंतकों द्वारा अपने चहेते घोसी सांसद का भव्य स्वागत किया गया।

प्रेस कांफ्रेंस करके राजीव राय ने दी जानकारी

मीडिया से बातचीत करते हुए घोसी सांसद राजीव राय ने कहा- "यह मेरा नहीं, यह पूरे घोसी लोकसभा सम्मान है। आजादी से लेकर स्वर्गीय कल्पनाथ राय जी के समय तक घोसी लोकसभा की क्रांतिकारी धरती से जितने भी सांसद हुए सभी राष्ट्रीय नेता थे, जब वह बोलते थे तो पूरा देश उनको सुनता था, स्वर्गीय कल्पनाथ राय जी के जाने के बाद घोसी का वह गौरवशाली इतिहास कहीं खो सा गया था, मैंने चुनाव के दौरान कहा था कि अगर आप लोगों का आशीर्वाद मिला तो उस खोई हुई पहचान को राष्ट्रीय पटल पर फिर से वापस लाने का प्रयास करूंगा, मैं अपने घोसी के मालिकों का आभारी हूं जिन्होंने इतने प्रचंड बहुमत से मुझे जिताया, जिसके परिणाम स्वरूप आज घोसी लोकसभा की आवाज सिर्फ देश में ही नहीं कई देशों में भी सुनी जा रही है। मुझे घोसी के मालिकों ने जिस विश्वास के साथ जिताया है मैं उनकी उम्मीदों पर पूरा खरा उतारने का प्रयास कर रहा हूं। अमेरिका द्वारा भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता कर युद्ध रुकवाने के दावे को आड़े हाथों लेते हुए राजीव राय ने कहा जो अमेरिका भारत-पाकिस्तान के बीच के युद्ध को किसी समस्या का समाधान नहीं मान रहा था, वही अमेरिका अब खुद इजराइल का साथ देकर ईरान पर हमला कर रहा है, जिसे अमेरिका को तत्काल रोकना चाहिए।"

समाजवादी पार्टी कार्यालय पर घोसी सांसद राजीव राय का भव्य स्वागत किया गया। वैश्विक मंच पर घोसी लोकसभा का प्रतिनिधित्व करने पर घोसी लोकसभा के नागरिक काफी गौरवान्वित एवं प्रसन्न दिखे।