scriptMau News: मुकदमा न दर्ज होने पर दुष्कर्म पीड़िता ने दी आत्मदाह की धमकी | Mau News: Rape victim threatens self immolation if case is not registered | Patrika News
मऊ

Mau News: मुकदमा न दर्ज होने पर दुष्कर्म पीड़िता ने दी आत्मदाह की धमकी

दुष्कर्म पीड़िता ने मुकदमा दर्ज न होने पर आत्मदाह की धमकी देते हुए सीओ, अपर पुलिस अधीक्षक,कप्तान और डीआईजी को पत्र लिखा है।

मऊFeb 11, 2025 / 08:44 am

Abhishek Singh

मऊ जिले के घोसी कोतवाली क्षेत्र में दुष्कर्म का एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां एक दुष्कर्म पीड़िता ने मुकदमा दर्ज न होने पर आत्मदाह की धमकी देते हुए सीओ, अपर पुलिस अधीक्षक,कप्तान और डीआईजी को पत्र लिखा है।

पीड़िता का कहना है कि उसके जीजा ने हो उसके साथ दुष्कर्म करते हुए वीडियो बना लिया था। उस वीडियो को बार बार दिखा कर वह उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। जब इसकी जानकारी बहन को हुई तो जीजा ने गला दबा कर उसकी हत्या कर दी। पिछले 10 दिनों से पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घोसी कोतवाली के एक मुहल्ले की युवती का निकाह साढ़े चार वर्ष पहले काजीपुरा के अयूब संग हुआ था। लगभग सात माह पूर्व उसकी तबीयत खराब होने पर तीमारदारी के लिए उसकी छोटी बहन उसके घर जाकर रहने लगी। उसके बहनोई ने दवा दिलाने के बहाने एक कमरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसका वीडियो बनाकर उसने पीडि़ता को मुंह न खोलने की चेतावनी दी। वीडियो को प्रसारित करने का भय दिखाकर वह बार-बार दुष्कर्म करने लगा। बहन के गर्भवती होने पर वह दोबारा 27 नवंबर 2024 को उसके घर गई। 30 नवंबर को अकेला पाकर बहनोई दुष्कर्म करने लगा। इस बीच पीडि़ता की बहन कमरे में पहुंच गई व अपने पति को भला बुरा कहने लगी। बहनोई, उसकी मां व बहन मिलकर उसे मारने लगे। अचानक उसे जमीन पर पटका दिया और उसकी मौत हो गई। सभी ने युवती को मुंह बंद रखने अन्यथा उसकी भी हत्या करने की धमकी दी। अब आरोपित युवक पीडि़ता से निकाह का दबाव बना रहा है। वहीं इन्कार करने पर वीडियो प्रसारित करने व अन्यत्र निकाह न होने देने की धमकी दे रहा है। पीडि़ता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया व बाद में छोड़ दिया। इससे दुखी पीडि़ता ने आत्मदाह की चेतावनी दी है।

Hindi News / Mau / Mau News: मुकदमा न दर्ज होने पर दुष्कर्म पीड़िता ने दी आत्मदाह की धमकी

ट्रेंडिंग वीडियो