26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mau News: 27 तारीख को 30 केंद्रों पर होगी आरओ/एआरओ की परीक्षा, 13464 परीक्षार्थी होंगे शामिल

जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा आगामी 27 जुलाई को जनपद में आयोजित की जाएगी। इसके लिए जिले में कुल 30 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 13,464 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

मऊ

image

Abhishek Singh

Jul 22, 2025

Mau news: समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा-2023 के सफल आयोजन को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी प्रवीण मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ परीक्षा संपन्न कराने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा आगामी 27 जुलाई को जनपद में आयोजित की जाएगी। इसके लिए जिले में कुल 30 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 13,464 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।

बैठक में डीएम ने केंद्र व्यवस्थापकों, स्टैटिक मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि वे समय से केंद्रों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं की निगरानी सुनिश्चित करें। साथ ही परीक्षा के दिन यातायात व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने और परीक्षार्थियों को समय से केंद्र तक पहुंचाने के लिए पर्याप्त संख्या में बसों की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश एआरएम को दिया।

गर्मी को देखते हुए सभी परीक्षा केंद्रों पर पंखे, पेयजल और शौचालय की सुविधाओं की पूर्व जांच कर खामियों को दूर करने के निर्देश भी दिए गए।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक इलमारन जी ने बताया कि परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिया कि परीक्षा में लगे सभी कार्मिकों के लिए आईडी कार्ड अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं। साथ ही सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की स्थिति की पूर्व में जांच कर उन्हें क्रियाशील बनाए रखने के निर्देश दिए।

बैठक में डीआईओएस गौतम प्रसाद सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।