23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मऊ में दर्दनाक हादसा, शिक्षक की स्कूल जाते समय सड़क दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत

बताया जा रहा कि शिक्षा क्षेत्र कोपागंज के उच्च प्राथमिक भेलाबांध के अध्यापक महेंद्र सोनकर उम्र 55 वर्ष घर से स्कूल जाने के लिए निकले। जैसे ही वह कोपागंज स्थित शिव मंदिर के पास पहुंचे सामने से आ रहे ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। शिक्षक की मौत की खबर सुनते ही सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने एनएच 29 जाम कर दिया। पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम समाप्त करवाया।

less than 1 minute read
Google source verification

मऊ

image

Abhishek Singh

Aug 17, 2024

आज तड़के सुबह कोपागंज के पास हुई सड़क दुर्घटना में एक अध्यापक की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा कि शिक्षा क्षेत्र कोपागंज के उच्च प्राथमिक भेलाबांध के अध्यापक महेंद्र सोनकर उम्र 55 वर्ष घर से स्कूल जाने के लिए निकले। जैसे ही वह कोपागंज स्थित शिव मंदिर के पास पहुंचे सामने से आ रहे ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
शिक्षक की मौत की खबर सुनते ही सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने एनएच 29 जाम कर दिया।
पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम समाप्त करवाया।
दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है, और शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजवाया।
शिक्षक की मौत से उनके परिजनों में कोहराम मच गया।