मऊ

Mau News: हस्ताक्षर बना कर विद्यालय से गायब रहने वाली शिक्षिका निलंबित

हस्ताक्षर बना कर गायब रहने वाली शिक्षिका रीना यादव को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही जांच के लिए 2 सदस्यीय टीम भी गठित कर दी गई है,जो 15 दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट बीएसए को सौंपेगी।

less than 1 minute read
Jun 02, 2025
Mau news, Pic- पत्रिका

जिले के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के हस्ताक्षर बना कर गायब रहने की अक्सर शिकायतें मिलती रहती हैं। नया मामला घोसी ब्लॉक के कल्याणपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय का है। यहां पर हस्ताक्षर बना कर गायब रहने वाली शिक्षिका रीना यादव को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही जांच के लिए 2 सदस्यीय टीम भी गठित कर दी गई है,जो 15 दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट बीएसए को सौंपेगी।


आपको बता दें कि कोपागंज ब्लाॅक क्षेत्र के कटवांस निवासी पवन कुमार यादव ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ऑनलाइन शिकायत किया कि घोसी ब्लॉक क्षेत्र के कल्याणपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापिका रीना यादव विद्यालय में उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर बनाया है। उसी दिन न्यायालय में भी उपस्थित होना दिखाया है।

Also Read
View All

अगली खबर