24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mau News: साथ जीने मरने की कसम खाकर प्रेमिका को जहर खिलाया, किशोरी को तड़पता देख छोड़ गया युवक, जानिए फिर क्या हुआ

घोसी थाना के एक गांव में युवक ने प्रेमिका को जहर खिला दिया. जैसे जहर का असर हुआ किशोरी को तड़पता छोड़कर युवक भाग गया. परिजन किशोरी को अस्पताल ले गए जहां पीड़िता की मौत हो गई. अब पूरे मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

2 min read
Google source verification

मऊ

image

Akhilesh Dixit

Jun 28, 2023

pppp.jpg

मऊ: जनपद के घोसी कोतवाली थानांतर्गत एक गांव में युवक अपनी नाबालिग प्रेमिका के साथ जीने मरने की कसम खाकर उसे जहर खाने को बोला. प्रेमी की बातों में आकर प्रेमिका ने जहर खा लिया. जहर खाने के पश्चात प्रेमिका की हालत बिगड़ने लगी। उसकी हालत बिगड़ती देख कर युवक फरार हो गया.
घटना की सूचना मिलने पर घबराए परिजनों ने किशोरी को अस्पताल में भर्ती कराया जहां मंगलवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.


नाबालिक के मौत के बाद पीड़िता के पिता ने घोसी कोतवाली में तहरीर दी है .पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है .

तहरीर के अनुसार घोसी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक किशोरी का प्रेम प्रसंग उसी गांव के सलमान के साथ चल रहा था. घरवालों को जब इसकी जानकारी हुई तो उन लोगों ने इसका विरोध किया ,जिसके बाद किशोरी ने अपने प्रेमी को यह सारी बातें बताई. प्रेमी ने इस बात पर जहर खा कर जान देने का फैसला किया।
प्रेमी की बातों में आकर प्रेमिका ने तो जहर खा लिया परंतु उसके प्रेमी ने जहर नहीं खाया .प्रेमिका की हालत बिगड़ती देख कर प्रेमी वहां से फरार हो गया.
घटना की जानकारी होने पर परिजनों ने किशोरी को घोसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घोसी कोतवाल अनिल चंद्र तिवारी ने बताया कि मामला संज्ञान में है, और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है.