21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mau Police News: पुलिस महकमे में चली तबादला एक्सप्रेस, 16 निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों का बदला कार्यक्षेत्र

मऊ में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, एसपी समेत कई थाना प्रभारियों का तबादला

2 min read
Google source verification

मऊ

image

Abhishek Singh

Jul 12, 2025

Mau Police: मऊ जनपद में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने और प्रशासनिक कार्यक्षमता को बेहतर बनाने के उद्देश्य से पुलिस विभाग में व्यापक फेरबदल किया गया है। जनपद के पुलिस अधीक्षक (एसपी) का तबादला एक्सप्रेस गति से किया गया है, वहीं कई प्रमुख थानों के प्रभारी निरीक्षक और उप निरीक्षकों के दायित्वों में भी बड़ा बदलाव किया गया है।

इस तबादले की सूची में घोसी, रानीपुर, दोहरीघाट, मुहम्मदाबाद और रामपुर जैसे महत्वपूर्ण थानों के इंचार्ज भी शामिल हैं। नई तैनाती के अनुसार –

  1. नि. शैलेश सिंह को थाना सरायलखंसी से स्थानांतरित कर डीसीआरबी/जनशिकायत प्रकोष्ठ भेजा गया है।
  2. नि. राज कुमार सिंह को डीसीआरबी/जनशिकायत प्रकोष्ठ से थाना दोहरीघाट का प्रभार सौंपा गया है।
  3. नि. पंकज पाण्डेय को आईजीआरएस से स्थानांतरित कर थाना सरायलखंसी भेजा गया है।
  4. नि. प्रमेन्द्र कुमार सिंह को थाना दोहरीघाट से स्थानांतरित कर घोसी का प्रभार दिया गया है।
  5. नि. रविन्द्र नाथ राय को मुहम्मदाबाद से कोपागंज भेजा गया है।
  6. नि. राजीव सिंह को रानीपुर से मधुबन स्थानांतरित किया गया है।
  7. नि. संजय कुमार त्रिपाठी को मधुबन से हटाकर मीडिया सेल/चुनाव सेल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
  8. नि. जगदीश प्रसाद को हलधरपुर से स्थानांतरित कर आईजीआरएस में नियुक्त किया गया है।
  9. नि. राजित राम यादव को मीडिया सेल से स्थानांतरित कर मॉनिटरिंग सेल का कार्यभार दिया गया है।
  10. नि. आकाश सिंह को चुनाव सेल से साइबर थाना में भेजा गया है।
  11. नि. कमल कान्त वर्मा को अपराध थाना रानीपुर से मुहम्मदाबाद भेजा गया है।
  12. उनि. मनोज कुमार सिंह, थानाध्यक्ष घोसी को प्रभारी एसओजी बनाया गया है।
  13. उनि. विजय प्रकाश मौर्य को कोपागंज से हटाकर हलधरपुर का थानाध्यक्ष बनाया गया है।
  14. मउनि. श्रीमती कंचन मौर्या, थानाध्यक्ष दक्षिणटोला को रामपुर की कमान सौंपी गई है।
  15. उनि. सुभाष चन्द्र, चौकी प्रभारी भीटी (कोतवाली) को रानीपुर का थानाध्यक्ष बनाया गया है।
  16. उनि. जितेन्द्र कुमार, थानाध्यक्ष रामपुर को चौकी प्रभारी भीटी (कोतवाली) नियुक्त किया गया है।

इस व्यापक फेरबदल को कानून व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। पुलिस विभाग के इस पुनर्गठन से थानों की कार्यशैली में अपेक्षित सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।